Page Loader
ICC टेस्ट रैंकिंग: ऑलराउंडर्स की सूची में भारत का जलवा, टॉप-5 में 3 भारतीय मौजूद
रविंद्र जडेजा का जलवा कायम (फोटो: ट्विटर/@imjadeja)

ICC टेस्ट रैंकिंग: ऑलराउंडर्स की सूची में भारत का जलवा, टॉप-5 में 3 भारतीय मौजूद

Feb 22, 2023
02:22 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग की ऑलराउंडर्स की सूची में भारत का जलवा देखने को मिला है। दुनिया के टॉप-5 ऑलराउंडर्स में 3 भारतीय मौजूद हैं। रविंद्र जडेजा टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अक्षर पटेल को बेहतरीन बल्लेबाजी का लाभ मिला है और वह इस सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

रैंकिंग

एंडरसन बने नए नंबर-1 गेंदबाज

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ताजा रैंकिंग में दुनिया के पहले नंबर के गेंदबाज बने हैं। 40 साल के एंडरसन ने पैट कमिंस के 1,466 दिनों तक चले राज को खत्म किया है। वह सबसे अधिक उम्र में नंबर-1 बनने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन भी गेंदबाजों की सूची में एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जडेजा ने भी सात स्थान की छलांग लगाई है और टॉप-10 में पहुंच गए हैं।