टेस्ट क्रिकेट: वेलिंगटन के मैदान पर कैसा रहा है न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त ले ली है। अब सीरीज का अगला टेस्ट मैच 7 दिसंबर से बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जाएगा। कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वेलिंगटन में कैसा रहा है न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड ने यहां पहला मुकाबला 1930 में खेला था। उन्होंने अब तक 68 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 23 में टीम को जीत और 21 में हार का सामना करना पड़ा है। 24 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 680 रन बनाया है, उनका सबसे छोटा स्कोर 42 रन है। न्यूजीलैंड के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन (1,497) केन विलियमसन ने बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट (63) टिम साउथी के नाम है।
वेलिंगटन में कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?
इंग्लैंड ने यहां पहला मुकाबला 1930 में खेला था। उन्होंने अब तक तक 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम को जीत और 2 में हार मिली है। इसी तरह 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 465 रन बनाया है और उसका सबसे छोटा स्कोर 64 रन है। इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर सर्वाधिक रन (258) जो रूट ने बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट (14) स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है।
कैसी रहती है वेलिंगटन की पिच?
वेलिंगटन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और वह यहां कारगर साबित होंगे। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, वह यहां ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे। यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी, क्योंकि चौथी पारी में इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा।
ऐसे मिली थी इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में विलियमसन के अर्धशतक (93) की बदौलत 348 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम ने हैरी ब्रूक के शतक (171) की मदद से 499 का स्कोर बनाया। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने डेरिल मिचेल के 84 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी में 254 रन बनाए। आखिर में 104 रन के छोटे से लक्ष्य को मेहमान टीम ने आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।