दूसरा वनडे: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने 79 रन से जीत हासिल की है। इसी के साथ उसने वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 261 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 182 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 261 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से डेवोन कॉनवे (101) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 261 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 79 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी (2/33) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
शानदार लय में हैं बाबर आजम
बाबर इस समय वनडे क्रिकेट में शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछली 12 पारियों में उन्होंने चार शतक जमाए हैं और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान उनकी केवल एक पारी ऐसी रही जिसमें वह दहाई से कम के रन पर आउट हुए। बाबर की पिछली 11 पारियां इस प्रकार हैं: 158 (139) 57 (72) 114 (83) 105*(115) 103 (107) 77 (93) 1 (3) 74 (85) 57 (65) 91 (125) 66 (82) 79(114)
पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया
पाकिस्तान के लिए बाबर को छोड़कर कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। फखर जमान खाता खोले बिना आउट हो गए। इसी तरह इमाम-उल-हक ने 6, मोहम्मद रिजवान ने 28 हारिस सोहेल ने 10 और आगा सलमान ने 25 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए और पाकिस्तान पर पूरे मैच में दबाव बनाए रखा।
कॉनवे ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया
मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने वनडे करियर में अपना दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 14वें मैच में ये कारनामा किया। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में उन्होंने 38.64 की औसत से 425 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 76.16 का रहा है। उन्होंने इस दौरान चौके तो 50 लागए हैं, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ एक छक्का निकला है। वह दूसरे मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच भी थे।
मोहम्मद नवाज ने की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना तीसरा चार विकेट हॉल लिया। उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट झटके और उनकी इकॉनमी रेट 3.80 की रही। नवाज ने 24 मैचों में 36 वनडे विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर का इस फॉर्मेट में औसत 26.97 का है। दूसरे वनडे में नसीम शाह ने तीन विकेट लिए। अब इस सीरीज में उनके दो मैच में आठ विकेट हो चुके हैं।
केन विलियमसन ने 6,500 वनडे रन पूरे किए
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे वनडे में अपना 41वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 100 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 6,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। रॉस टेलर (8,607), स्टीफन फ्लेमिंग (8,037), मार्टिन गप्टिल (7,346) और नाथन एस्टल (7,090) के बाद विलियमसन वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।