टी-20 विश्वकप नहीं बल्कि 2023 विश्वकप है मेरा अंतिम लक्ष्य- डेविड वॉर्नर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर रोक लगी हुई है और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर खाली समय का लुत्फ ले रहे हैं।
इस साल ऑस्ट्रेलिया में और फिर अगले साल भारत में लगातार दो टी-20 विश्वकप खेले जाने हैं।
वॉर्नर का मानना है कि टी-20 विश्वकप तो ठीक है, लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य 2023 वनडे विश्वकप खेलने का है।
आइए जानते हैं 33 वर्षीय वॉर्नर ने और क्या-क्या कहा है।
बयान
अंतिम लक्ष्य हो सकता है 2023 विश्वकप- वॉर्नर
cricket.com.au से बातचीत के दौरान वॉर्नर ने कहा कि पिछले तीन साल में लगभग दो साल तो उन्होंने मैदान से दूर बिताया है।
वॉर्नर ने आगे कहा, "जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे ही आपके लिए खेलना मुश्किल होने लगता है। आने वाला समय ही बताएगा कि भविष्य क्या है। फिलहाल मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं और क्या पता 2023 वनडे विश्वकप अंतिम लक्ष्य साबित हो।"
बैन
12 महीनों के बैन के बाद वॉर्नर ने की शानदार वापसी
2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वॉर्नर पर 12 महीनों का बैन लगाया गया था।
बैन खत्म होने के बाद वॉर्नर ने IPL के जरिए क्रिकेट में वापसी की थी और 12 मैचों में एक शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत 692 रन बनाकर औरेंज कैप हासिल किया था।
इसके बाद 2019 विश्वकप में वह 10 मैचों में 647 रन बनाकर दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
टी-20 क्रिकेट
2021 टी-20 विश्वकप के बाद वॉर्नर छोड़ सकते हैं टी-20 क्रिकेट
वॉर्नर को लगता है कि अगले साल भारत में होने वाला टी-20 विश्वकप उनके लिए टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने का सही मौका हो सकता है।
उन्होंने कहा, "लगातार दो टी-20 विश्वकप खेले जाने हैं और टी-20 क्रिकेट से करियर शुरु करने के बाद मुझे लगता है कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।"
वॉर्नर ने यह भी कहा कि आने वाले समय में टी-20 टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
बिग बैश लीग
सात साल बाद बिग बैश लीग खेल सकते हैं वॉर्नर
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा विंडो बना सकती है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल स्टार्स भी बिग बैश लीग में हिस्सा ले सकें।
वॉर्नर ने पिछले सात सालों से BBL में हिस्सा नहीं लिया है और इस बार उनके इसमें खेलने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
इस पर वॉर्नर ने कहा, "मैं अभी कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मुझे देखना होगा कि उस समय मैं कितना खाली रहूंगा।"