टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच भी बारिश के कारण हुआ रद्द
टी-20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 26वां मुकाबला भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। मैच नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को ही इसी मैदान पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला भी बारिश के कारण ही रद्द करना पड़ा था। आइये आपको बताते हैं मैच रद्द होने के बाद अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है?
ग्रुप-1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सुपर-12 में दो मुकाबले खेले हैं। पहले मैच में कंगारूओं को न्यूजीलैंड ने 89 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दूसरे मैच में टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से पीटकर कसर पूरी की। इंग्लैंड ने पहले मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। दूसरे मैच में टीम दुर्भाग्यशाली रही और आयरलैंड के खिलाफ उसे बारिश से बाधित मैच में पांच रन से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 206 की स्ट्राइक रेट से दो मैचों में 66 रन बनाए हैं। इसमें उनकी श्रीलंका के खिलाफ 59* रनों की तूफानी पारी भी शामिल है। कंगारू गेंदबाजों में जोश हेजलवुड ने दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान (53) टूर्नामेंट में टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की ओर से दो मैचों में सैम कुरेन सात और मार्क वुड ने पांच विकेट लिए हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच को छोड़ MCG पर हर मैच रहा बारिश से प्रभावित
टी-20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को सात मैचों की मेजबानी मिली है। अब तक पांच मैचों में से केवल एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) के ही पूरे ओवर फेंके जा सके हैं। इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच (26 अक्टूबर) बारिश के कारण प्रभावित रहा। न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (26 अक्टूबर), अफगानिस्तान-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (28 अक्टूबर) मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। MCG पर ही विश्व कप फाइनल मुकाबला (13 नवंबर) खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच रद्द होने के बाद ग्रुप-1 में टीमों की स्थिति पर एक नजर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन अंकों के साथ ग्रुप-1 अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसका +4.450 के नेट रन रेट (NRR) सबसे बेहतर है। इंग्लैंड टीम तीन मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर (+0.239) पर आ गया है। आयरलैंड के तीन मैचों में एक जीत, एक हार के साथ तीन अंक (-1.170) हैं। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों (-1.555) से इन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीलंका-अफगानिस्तान दो-दो अंकों के साथ क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं।