टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
टी-20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 25वां मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। मैच नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया है। इससे पूर्व अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी बारिश के कारण ही धुल गया था। उस मैच में भी टीम को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा था। टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना खाता नहीं खोला है।
आयरलैंड और अफगानिस्तान का इस विश्व कप में प्रदर्शन
आयरलैंड ग्रुप-बी (पहले दौर) में दूसरे स्थान पर रहा था। टीम ने स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज पर क्रमशः छह और नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। सुपर-12 में टीम ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत पांच रनों से हराया था। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ उसे नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अफगानिस्तान को पहले मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया था। वहीं पिछले दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।
दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अनुभवी पॉल स्टर्लिंग 30.18 की औसत से पांच पारियों में 122 रन बनाकर स्कोरिंग चार्ट में सबसे ऊपर हैं। इसमें उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ 66* रनों की पारी भी शामिल है। जोशुआ इस विश्व कप में 24.33 की औसत के साथ छह विकेट ले चुके हैं। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान (32) टूर्नामेंट में टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।
फाइनल सहित तीन और मैचों की मेजबानी करेगा MCG
टी-20 विश्व कप 2022 में अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) चार मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत-पाकिस्तान की एतिहासिक भिड़ंत भी शामिल है। MCG पर अब तीन और मैच खेले जाने शेष हैं, जो इस प्रकार हैं- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (28 अक्टूबर), भारत बनाम जिम्बाब्वे (6 नवंबर) और फाइनल मुकाबला (13 नवंबर)। इस विश्व कप में अब तक चार मैच बारिश के कारण प्रभावित रहे हैं और इसका सबसे ज्यादा नुकसान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ही हुआ है।
ग्रुप-1 में टीमों की स्थिति पर एक नजर
ग्रुप-1 अंक तालिका में न्यूजीलैंड तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है। कीवी टीम +4.450 के नेट रन रेट (NRR) के साथ शीर्ष पर है। आयरलैंड के तीन मैचों में एक जीत, एक हार के साथ तीन अंक (-1.170) हैं। श्रीलंका और इंग्लैंड टीमों के दो-दो अंक हैं। अफगानिस्तान 3 मैचों में 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान (-0.620) पर है। आश्चर्यजनक रूप से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दो मैचों (-1.555) में 2 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है।