विंबलडन 2021: डेनियल मेदवेदेव ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को हराकर दूसरे दौर में किया प्रवेश
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने विंबलडन 2021 के अपने पहले मैच में चार सेटों में जीत हासिल की है। रूस के मेदवेदेव ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-1, 4-6, 7-6 (7-3) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। अगले दौर में मेदवेदेव का सामना स्पेन के कार्लोस अलकाराज और जापान के यासुताका उचियामा के बीच होने वाले विजेता से होगा। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मेदवेदेव ने ऐसे जीता मुकाबला
सर्विस जल्दी ब्रेक करने के बावजूद मेदवेदेव को पहले सेट को जीत हासिल करने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। हालांकि, दूसरे सेट में रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव विपक्षी स्ट्रफ पर हावी रहे। तीसरे सेट में स्ट्रफ ने दमदार वापसी करते हुए मेदवेदेव को 6-4 से हराकर मैच में अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा। आखिर में मेदवेदेव ने टाई ब्रेकर जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
मेदवेदेव ने स्ट्रफ से लिया पिछली हार का बदला
हाले ओपन में मेदवेदेव को जेन-लेनार्ड स्ट्रफ के हाथों 6-7 (6-8), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।इससे पहले, उन्होंने फ्रेंच ओपन 2021 के क्वार्टर फाइनल में स्टेफानोस सिट्सीपास से 3-6, 6-7 (3-7), 5-7 से शिकस्त झेली थी। विशेष रूप से, मेदवेदेव ने रोलां गैरां में अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी। इस सीजन में उन्होंने अब तक 23 मैच जीते हैं जबकि सात में उन्हें हार मिली है।
मेदवेदेव ने मैच में 15 एसेस लगाए
मेदवेदेव ने मैच में 15 एसेस लगाए। वहीं उन्होंने दो डबल फाल्ट भी किए। दूसरी तरफ स्ट्रफ ने चार डबल फाल्ट किए। मेदवेदेव ने 125 अंक जीते और 23 गेम सील किए। इसके अलावा उन्होंने 84 सर्विस पॉइंट भी जीते।
विंबलडन में ऐसा रहा है मेदवेदेव का प्रदर्शन
मेदवेदेव 2016 में विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश नहीं कर सके थे। वह एक साल बाद ऐसा करने में सफल रहे, लेकिन दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मेदवेदेव ने स्टेन वावरिंका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। अगले दो संस्करणों में रूसी खिलाड़ी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे थे। उन्होंने विंबलडन में अब तक छह मैच जीते हैं जबकि तीन में उन्हें हार मिली है।