
US ओपन 2021: जोकोविच बना सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
विश्व के नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 2021 US ओपन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
जोकोविच 2021 में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने इस साल तीनों ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
कई शीर्ष खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, जोकोविच की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी।
हम उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिसको जोकोविच US ओपन में बना सकते हैं।
कैलेंडर स्लैम
जोकोविच बनाना चाहेंगे ये बड़े रिकॉर्ड
जोकोविच का लक्ष्य पहली बार, एक साल में सभी चार ग्रैंड स्लैम जीतने का होगा।
2015 में, उन्होंने तीन स्लैम जीते थे लेकिन फ्रेंच ओपन से चूक गए थे।
जोकोविच 1969 में रॉड लेवर के बाद कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
विशेष रूप से, लेवर ने दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी।
लेवर से पहले डॉन बज (1938) कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
जानकारी
नडाल और फेडरर को पीछे छोड़ना चाहेंगे जोकोविच
ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच, दिग्गज रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बराबर हैं। तीनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने करियर में 20-20 स्लैम जीते हैं। US ओपन जीतकर जोकोविच इस मामले में फेडरर और नडाल दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं।
US ओपन
चौथा US ओपन जीतना चाहेंगे जोकोविच
जोकोविच करियर का चौथा US ओपन खिताब जीतने की होड़ में हैं।
सर्बियाई दिग्गज ने इससे पहले क्रमशः 2011, 2015 और 2018 में यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है। वह US ओपन में पांच बार उपविजेता भी रहे हैं।
अगर जोकोविच 2021 की प्रतियोगिता जीत जाते हैं, तो वह चार US ओपन जीतने के साथ रॉबर्ट व्रेन, जॉन मैकेनरो और राफेल नडाल की बराबरी कर लेंगे।
फाइनल्स
फाइनल में पहुंचते ही ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे जोकोविच
जोकोविच अब तक आठ US ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
इस साल के फाइनल में पहुंचकर वह विलियम लार्नड के नौ फाइनल्स की बराबरी कर सकते हैं। इस सूची में बिल टिल्डेन (10) शीर्ष पर हैं।
अगर जोकोविच फाइनल में हार जाते हैं, तो वह बिल जॉनसन (6) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार उपविजेता बन जाएंगे।
इसके अलावा जोकोविच, फेडरर के 31 ग्रैंड स्लैम फाइनल की भी बराबरी कर सकते हैं।
जानकारी
अगासी से आगे निकल सकते हैं जोकोविच
जोकोविच (75) को US ओपन में आंद्रे अगासी (79) से आगे निकलने के लिए पांच जीत की जरूरत है। वह जिमी कॉनर (98) और फेडरर (89) के बाद US ओपन में 80 से अधिक जीत के साथ तीसरे खिलाड़ी बनने के लिए भी तैयार हैं।