शुक्रवार से शुरु हो रहा है 2020 अंडर-19 विश्व कप, जानें भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
ICC अंडर-19 विश्व कप का 13वां संस्करण शुक्रवार से शुरु हो रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है। 2020 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच रविवार, 19 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से ब्लोएमफैंटीन (Bloemfontein) में खेलेगी। 17 जनवरी से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 09 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन की भूमिका में उतरेगी। जानें भारतीय टीम का शेड्यूल।
विश्व कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम
भारतीय अंडर-19 टीम- प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे, रवि बिश्वनोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशाग्र (रिज़र्व विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल।
ग्रुप-A में है भारतीय टीम
2020 अंडर-19 विश्व कप पिछले टूर्नामेंट की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इस बार इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-A में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ-साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी हैं। वहीं, जापान को भी भारत के ही ग्रुप में रखा गया है। भारत अपने सभी ग्रुप मैच ब्लोएमफैंटीन में खेलेगा।
भारतीय टीम के मैच
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम सिर्फ तीन मैच खेलेगी। इसके बाद अगर वह प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में रहती है तो वह सुपर लीग खेलेगी। वहीं अगर बॉटम-2 में रहती है तो वह प्लेट लीग खेलेगी। भारतीय टीम के मैच- 19 जनवरी- श्रीलंका (ब्लोएमफैंटीन) 21 जनवरी- जापान (ब्लोएमफैंटीन) 24 जनवरी- न्यूजीलैंड (ब्लोएमफैंटीन)
सुपर लीग के मैच
अगर भारतीय टीम लीग स्टेज में अंक तालिका में टॉप-2 में रहती है, तो वह सुपर लीग में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी और खिताब जीतने की रेस में बनी रहेगी। सुपर लीग में इन तारीखों पर खेले जाएंगे मैच- क्वार्टर फ़ाइनल 1- 28 जनवरी (जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफ़स्ट्रूम) क्वार्टर फाइनल 2- 29 जनवरी (विलोमोरा पार्क, बेनोनी) क्वार्टर फ़ाइनल 3- 30 जनवरी (पोटचेफ़स्ट्रूम) क्वार्टर फाइनल 4- 31 जनवरी (बेनोनी) सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरु होंगे।
प्लेट लीग के मैच
अगर भारतीय टीम लीग स्टेज में अंक तालिका में बॉटम-2 में रहती है, तो वह प्लेट लीग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेगी। लेकिन खिताब जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी। प्लेट लीग के मैच- क्वार्टर-फ़ाइनल 1 और 2- 27 जनवरी (इब्बीस ओवल और विट्रेंड ओवल, पोटचेफस्ट्रूम) क्वार्टर-फाइनल 3 और 4- 28 जनवरी (इब्बीस ओवल और विट्रेंड ओवल) सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01.30 बजे से खेले जाएंगे।
सुपर लीग के सेमीफाइनल के मैच
अगर भारतीय टीम सुपर लीग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल खेलेगी। लेकिन अगर वह भारतीय टीम सुपर लीग के क्वार्टर फाइनल में हारती है, तो वह सुपर लीग प्लेऑफ सेमी खेलेगी। सुपर लीग सेमी- 4 फरवरी और 6 (जेबी मार्क्स ओवल)। सुपर लीग प्लेऑफ़ सेमी- 1 फरवरी (जेबी मार्क्स ओवल) और 2 फरवरी (नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ओवल, पोटचेफ़रूम)। सेमीफाइनल मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से ही खेले जाएंगे।
प्लेट लीग के सेमीफाइनल के मैच
अगर भारतीय टीम प्लेट लीग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करती है तो वह प्लेट लीग के सेमीफाइनल खेलेगी। लेकिन इन मैचों के जीतने के बाद भी वह खिताब जीतने की रेस में नहीं होगी। प्लेट लीग सेमीफाइनल- 30 जनवरी (नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ओवल और इब्बीस ओवल)। प्लेट लीग प्लेऑफ़ सेमी- 30 जनवरी (नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ओवल) और 31 जनवरी (डायमंड ओवल, किम्बरली)। यह मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से ही खेले जाएंगे।
09 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
2020 अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 09 फरवरी को पॉचेफ्स्टरूम (Potchefstroom) में खेला जाएगा। फाइनल से पहले यह मैच भी खेले जाएंगे। 15 वां स्थान प्लेऑफ़: 1 फरवरी (इब्बीस ओवल) 13 वां स्थान प्लेऑफ़: 1 फरवरी (विट्रैंड ओवल) 11 वां स्थान प्लेऑफ: 2 फरवरी (किम्बरली) प्लेट फाइनल: 3 फरवरी (बेनोनी) 7 वां स्थान प्लेऑफ: 5 फरवरी (बेनोनी) 5 वां स्थान प्लेऑफ: 7 फरवरी (बेनोनी) तीसरा स्थान प्लेऑफ़: 8 फरवरी (बेनोनी)
2020 अंडर-19 विश्व कप का फॉर्मेट
2020 अंडर-19 विश्व कप पिछले टूर्नामेंट की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट 16 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जानें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों को किस प्रकार ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप A: भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान। ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नाइजीरिया। ग्रुप C: पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड। ग्रुप D: अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) और कनाडा।
चार बार अंडर-19 विश्व कप जीत चुकी है भारतीय टीम
अंडर-19 विश्व कप पहली बार 1988 में खेला गया था। भारतीय टीम अब तक 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह टूर्नामेंट जीत चुकी है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार और पाकिस्तान ने दो बार विश्व कप अपने नाम किया है।