अलविदा 2019: इस साल की बेस्ट वनडे इलेवन, जिसे हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 1971 में वनडे क्रिकेट की शुरूआत की गई थी। क्रिकेट के इस प्रारूप से पहले सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को ही ICC से मान्यता प्राप्त थी। इस फॉर्मेट को भी प्रशंसकों ने काफी प्यार दिया और देखते ही देखते यह फॉर्मेट पूरी दुनिया में विख्यात हो गया। वनडे फॉर्मेट ने भी क्रिकेट को एक से बढ़कर एक सितारे दिए हैं। आज हम आपको इस साल की बेस्ट वनडे इलेवन बताने जा रहें हैं।
रोहित शर्मा और शाई होप होंगे सलामी बल्लेबाज़
2019 की बेस्ट वनडे इलेवन का चयन हमनें खिलाड़ियों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, उनकी मौजूदा रैंकिंग और इस साल के उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है। इस साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के सलामी बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज़ के शाई होप और भारत के रोहित शर्मा होंगे। रोहित शर्मा ने इस साल 28 वनडे मैचों में 57.30 की औसत से सबसे ज्यादा 1,490 रन बनाए हैं। वहीं शाई होप के नाम इस साल 28 वनडे मैचों में 1,345 रन हैं।
बाबर आज़म, विराट कोहली और इयोेन मोर्गेन के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
2019 की बेस्ट वनडे इलेवन में तीन नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आज़म, चार नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और पांच नंबर पर इंग्लैंड के इयोन मोर्गेन खेलेंगे। बाबर ने इस साल 20 वनडे में 1,082 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 1,377 रनों के साथ इस साल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। वहीं इंग्लैंड के ने इस साल वनडे की 18 पारियों में 112.19 के स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल और बेन स्टोक्स निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स हमारी बेस्ट वनडे इलेवन में फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे। मैक्सवेल ने इस साल 23 वनडे मैचों में 132.08 के स्ट्राइक रेट से 634 रन और पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बेन स्टोक्स ने इस साल 20 वनडे की 17 पारियों में 59.92 की औसत से 719 रन बनाए हैं। साथ ही इस साल स्टोक्स ने 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
शमी, बुमराह और बोल्ट के जिम्मे होगी गेंदबाज़ी
2019 में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस साल 21 वनडे में शमी ने 42 विकेट चटकाए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने इस साल 20 वनडे में 38 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम इस साल 14 वनडे में 25 विकेट हैं। स्पिन विभाग हमने कुलदीप यादव को सौंपा है। कुलदीप ने इस साल 23 वनडे मैचों में एक हैट्रिक समेत 32 विकेट लिए हैं। इन गेंदबाज़ों के आगे रन बनाना काफी मुश्किल होगा।
2019 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम
2019 की बेस्ट वनडे इलेवन- रोहित शर्मा, शाई होप (विकेटकीपर), बाबर आज़म, विराट कोहली (कप्तान), इयोन मोर्गेन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन स्टोक्स, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।