LOADING...
पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच और उसे कैसे जीतना होगा मुकाबला? 
सेमीफाइनल में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए जरूरी है जीत (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच और उसे कैसे जीतना होगा मुकाबला? 

Nov 03, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा था। अब पाकिस्तान का सामना 4 नवंबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। यह मुकाबला परिणाम के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आइए उन संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं, जिसमें पाकिस्तानी टीम अंक तालिका में न्यूजीलैंड से आगे निकल सकती है।

स्थिति

अंक तालिका में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति? 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने 7 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान (+0.484) पर है। अपने 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम फिलहाल 5वें स्थान (-0.024) पर मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और दक्षिण अफ्रीका का पहुंचना भी लगभग तय है। अपने 6 में 4 मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया (+0.970) अंतिम-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम हो सकती है।

जीत

इस समीकरण से न्यूजीलैंड से आगे निकल सकता है पाकिस्तान 

पाकिस्तान को नेट-रन-रेट के मामले में न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए जोरदार जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो उन्हें लगभग 84 रन या उससे बड़ी जीत हासिल करनी होगी। अगर पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करती है, तो उन्हें 35 ओवर के भीतर (लगभग 15 ओवर शेष रहते हुए) जीत दर्ज करनी होगी। इन दोनों समीकरणों में लक्ष्य के हिसाब से थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

मैच

दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच भी होगा अहम 

अगर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है तो भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं होगी। कीवी टीम अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी और इस मैच को जीतकर उनके 10 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान भी अगर अपने आखिरी 2 मैचों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराने में सफल होगा तो, उनके भी 10 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में बेहतर नेट-रन-रेट वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी।

जानकारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार तोड़ देगी पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें  

अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में हार जाएगी, तो उनका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।

हेड-टू-हेड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी

अब तक दोनों टीमें वनडे मुकाबलों में कुल 115 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 60 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 51 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच टाई रहा है, जबकि 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। विश्व कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 मैचों में हराया है और उनसे 2 मैचों में शिकस्त झेली है।

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भी है सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 6 में से 3 मैच जीते हैं। इस बीच उनका नेट-रन-रेट भी नकारात्मक (-0.718) है। अफगानी टीम अगर अपने बचे हुए 3 मैचों में नीदरलैंड क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराने में सफल होती है तो सीधे सेमीफाइनल में जाएगी। हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें बड़े उलटफेर करने होंगे। इसके अलावा 2 जीत के बाद भी अफगानिस्तान दूसरी टीमों के परिणाम के साथ अंतिम-4 में पहुंच सकती है।