LOADING...
भारत बनाम पाकिस्तान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट की धमकी देने वाला शख्स राजकोट से गिरफ्तार
14 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से (तस्वीर: एक्स/@pradipsinhbjp)

भारत बनाम पाकिस्तान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट की धमकी देने वाला शख्स राजकोट से गिरफ्तार

Oct 11, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट की धमकी देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा की विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी की पहचान करण मावी के रूप में हुई है, जिसे राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। मावी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मेल पर धमकी दी थी। इसमे कहा गया था कि 14 अक्टूबर को स्टेडियम में विस्फोट होगा, जिसमें हर कोई कांप उठेगा।

बयान

मावी पर हैं दुर्ष्कम जैसे कई गंभीर आरोप

अपराध शाखा की ओर से बताया गया कि मध्य प्रदेश के धार जिला निवासी मावी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505 (1) B (जनता के बीच भय पैदा करने के इरादे से सार्वजनिक शरारत) और धारा 506 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया, जो आपराधिक धमकी से संबंधित है। उसे 2018 में बलात्कार के मामले, मानव तस्करी और आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो धार के धामनोद पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।

मैच

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

अपराध शाखा ने यह भी कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्टेडियम को उड़ाने या वहां विरोध प्रदर्शन करने की धमकी देने वाले ईमेल या पोस्ट के मद्देनजर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रही है। बता दें कि 14 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।