LOADING...
भारत के शीर्ष 4 में से 3 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, पहली बार हुआ ऐसा
श्रेयस अय्यर का नहीं खुला खाता (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत के शीर्ष 4 में से 3 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, पहली बार हुआ ऐसा

Oct 08, 2023
08:13 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 200 रन का लक्ष्य मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के शीर्ष 4 में से 3 बल्लेबाजों ने कोई रन नहीं बनाया। वनडे में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के शीर्ष 4 में से 3 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला।

आंकड़े

पहले 2 ओवर में गिरे 3 विकेट

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पहला झटका दिया। उन्होंने ईशान किशन को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को LBW आउट किया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर का भी विकेट चटका दिया। तीनों ही बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। ईशान तो गोल्डन डक का शिकार हुए।

प्रदर्शन

सलामी बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

भारत के सलामी बल्लेबाजों ने कोई रन नहीं बनाया। विश्व कप की बात करें तो 1983 में ऐसा हुआ था जब भारतीय सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे। 1983 विश्व कप में सुनील गावस्कर और किदांबी श्रीकांत शून्य का शिकार हुए थे। वह मैच इंग्लैंड के रॉयल टुनब्रिज वेल्स में खेला गया था। इसके अलावा आखिरी बार दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज (संजय बांगर-पार्थिप पटेल) वनडे में 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एडिलेड में शून्य पर आउट हो गए थे।