BCCI ने भारतीय टीम के फीजियो के लिए लिया 16 लोगों का इंटरव्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के बाद अब सहयोगी स्टाफ को चुनने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिजियो के पद के लिए 16 और अनुकूलन कोच के पद के लिए 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। बता दें कि भारतीय टीम के पूरे सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्त दो साल के लिए ही होगी, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज से भारत में होने वाले 2021 टी-20 विश्व कप तक होगी।
भारतीय टीम को नया फीजियो और ट्रेनर मिलना तय है
भारतीय टीम को नया फीजियो और ट्रेनर मिलना तय है, क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व फीजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु ने अपने पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया था। ट्रेनर पद के लिए IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल से जुड़े रजनीकांत और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी तथा भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे सुदर्शन वीपी का साक्षात्कार हुआ। खेल हड्डी रोग चिकित्सक दिनशा पारदीवाला और पूर्व अनुकूलन कोच राणादीप मोइत्रा ने पांच सदस्यीय चयन समिति की सहायता की।
प्रशासनिक प्रबंधक के पद के लिए किया 25 उम्मीदवारों ने आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के लिए पहले ही साक्षात्कार लिए जा चुके हैं। वहीं प्रशासनिक प्रबंधक के पद के लिए 25 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और इनका साक्षात्कार गुरुवार को होगा। वेस्टइंडीज में कथित तौर पर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ बुरा बर्ताव करने वाले वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी सुनील सुब्रमण्यम का भी गुरुवार को साक्षात्कार होगा। हालांकि, सुब्रमण्यम के पद पर बने रहने की संभावना बहुत कम है।
बॉलिंग कोच के लिए मंगलवार को हुए थे इंटरव्यू
गौरतलब है कि भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के लिए बीते मंगलवार को चयन समिति ने 12 उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए थे। हालांकि, BCCI के सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा बॉलिंग कोच भरत अरुण ही अपने पद पर बने रह सकते हैं। वहीं फील्डिंग कोच के लिए भी साक्षात्कार लिए गए। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
सोमवार को हुए थे बल्लेबाजी कोच पद के लिए साक्षात्कार
उल्लेखनीय है कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने बीते सोमवार को भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए 14 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। बता दें कि चयन समिति ने मौजूदा बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का भी इंटरव्यू लिया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बांगड़ का अपने पद पर बने रहना काफी मुश्किल है। वहीं BCCI के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे बांगड़ को रिप्लेस कर सकते हैं।