पाकिस्तान दौरे पर गई आधी से ज्यादा इंग्लिश टीम वायरस की चपेट में- रिपोर्ट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (1 दिसंबर) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहले मैच से एक दिन पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर बड़ा संकट आ गया है। BBC के अनुसार, इंग्लिश दल के 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसमें खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीम सदस्यों में कप्तान बेन स्टोक्स समेत छह खिलाड़ी वायरस से ग्रसित हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
खिलाड़ियों के खेलने पर संशय
पहला टेस्ट शुरू होने में एक दिन का समय शेष है और आधी टीम वायरस से ग्रसित है, ऐसे में इन खिलाड़ियों का खेलने पर संशय है। टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे पर आए हैं। अब कप्तान समेत अन्य खिलाड़ी ही फिट नहीं हैं तो मैच कैसे होगा, इस बारे में स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। खिलाड़ियों की इस स्थिति के बारे में पता तब चला जब अभ्यास के लिए पांच खिलाड़ी ही पहुंचे।
स्वास्थ्य की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं
खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। साथ ही इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी किस वायरस की चपेट में हैं। खिलाड़ियों में दिखने वाले लक्षण कोरोना वायरस से अलग हैं।
ऐसी है इंग्लैंड टीम और शेड्यूल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जेम्स एंडरसन। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल पहला टेस्ट: 1-5 दिसंबर, रावलपिंडी दूसरा टेस्ट: 9-13 दिसंबर, मुल्तान तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, कराची
WTC में दोनों टीमों की स्थिति
पाकिस्तान वर्तमान में 51.85 अंक प्रतिशत के साथ WTC की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस चरण में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड (38.6) सातवें स्थान पर काबिज है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने सात मैच जीते हैं और आठ में उसे हार मिली है जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। शीर्ष दो टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो अगले साल होगा।
टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों के आंकड़े
पाकिस्तान-इंग्लैंड का अब तक 86 टेस्ट मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं पाकिस्तान ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच 39 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड को टेस्ट में दो जीत और चार में हार मिली हैं और 18 मैच ड्रॉ रहे हैं। 2020 में खेली गई तीन मैचों की पिछली सीरीज 1-0 से इंग्लैंड के पक्ष में रही थी।