46 दिनों के भीतर खेले जाएंगे 12 टेस्ट मुकाबले, जानें कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। अगले 46 दिनों में उन्हें 12 टेस्ट मैच देखने का मौका मिलेगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलती दिखेंगी।
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच 4 फरवरी (शनिवार) से शुरू हुआ है तो वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से शुरू होगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक चार टेस्ट खेलेंगे।
कार्यक्रम
ऐसा है पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे दौरे पर दूसरा टेस्ट 12 फरवरी से खेलना है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी, तीसरा 1 मार्च और चौथा 9 मार्च से खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 16 तथा 24 फरवरी को दो टेस्ट खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज 28 फरवरी तथा 8 मार्च को दो टेस्ट खेलेगा। न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका की टीम 9 मार्च और 17 मार्च को टेस्ट मैच खेलेगी।