भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से खेला जाएगा 100वां टेस्ट मैच, जानिए किसका पलड़ा भारी
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज से क्वींस पार्क ओवल में 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्ट मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने 30, भारत ने 23 मैच जीते और 46 मैच ड्रॉ रहे। बीते 21 सालों से वेस्टइंडीज ने भारत को कोई टेस्ट मैच नहीं हराया है। इस दौरान दोनों टीमों ने 24 टेस्ट खेले हैं, जिनमें भारत को 15 में जीत मिली और 9 टेस्ट ड्रॉ रहे।
पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 13 मैच खेले गए। इसमें से भारत और वेस्टइंडीज ने 3-3 मैच जीते और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे। इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार साल 2002 में हराया था। सौरव गांगुली की कप्तानी में खेले गए इस मैच को वेस्टइंडीज ने 155 रन से जीता था। बता दें कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 141 रन से जीता था।