
बुमराह और जडेजा समेत आज है कई क्रिकेट खिलाड़ियों का जन्मदिन, जानिए इनके दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 06 दिसंबर का दिन काफी खास है। आज कई प्रतिष्ठित क्रिकेट खिलाड़ियों का जन्मदिन है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपना-अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
इनके अलावा करुण नायर, आरपी सिंह, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और ग्लेन फिलिप्स भी आज ही के दिन पैदा हुए थे।
ऐसे में आज अपना जन्मदिन मना रहे खिलाड़ियों के करियर और अहम रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
#1
रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज 34 साल को हो गए हैं। जडेजा ने 60 टेस्ट में 36.56 की औसत से 2,523 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 242 विकेट लिए हैं।
वहीं 171 वनडे में उन्होंने अब तक 2,447 रन और गेंदबाजी में 189 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा जडेजा ने 64 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 457 रन निकले हैं और गेंदबाजी में 51 विकेट हासिल किए हैं।
जानकारी
रणजी ट्रॉफी में तीन तिहरे शतक जड़ चुके हैं जडेजा
सौराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में तीन तिहरे शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वह ओडिशा, गुजरात और रेलवे के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं।
#2
एंड्रयू फ्लिंटॉफ
पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ आज 45 साल के हो गए हैं।
उन्होंने 79 टेस्ट में 3,845 रन बनाए थे, जिसमें पांच शतक और 26 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने टेस्ट में 226 विकेट भी हासिल किए थे।
फ्लिंटॉफ ने 141 वनडे मैचों में 3,394 रन बनाए और 169 विकेट हासिल किए थे। वनडे में उन्होंने तीन शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे।
इनके आलावा सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 76 रन बनाते हुए पांच विकेट भी लिए थे।
जानकारी
2005 में 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुने गए थे फ्लिंटॉफ
फ्लिंटॉफ 2005 में 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' रहे थे। वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए लिखा गया है।
#3
जसप्रीत बुमराह
सटीक यॉर्कर के लिए दुनिया भर में पहचाने रखने वाले बुमराह आज 29 साल के हो गए हैं।
उन्होंने अब तक 30 टेस्ट में 21.99 की औसत से 128 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने आठ फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
उन्होंने 72 वनडे में अब तक 121 विकेट अपने नाम किए हैं।
इनके अलावा बुमराह ने 60 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 70 विकेट हासिल कर लिए हैं।
जानकारी
250 टी-20 विकेट वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह ने अपने टी-20 करियर में कुल 256 विकेट ले लिए हैं। वह सबसे छोटे प्रारूप में 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे। IPL 2022 के दौरान वाशिंगटन सुंदर उनका 250वां शिकार बने थे।
#4
श्रेयस अय्यर
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 28 साल के हो गए हैं। उन्होंने अब तक 37 वनडे मैचों में दो शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 1,452 रन बना लिए हैं।
वहीं, अय्यर ने अब तक 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 31 की औसत से 1,043 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा सात टेस्ट मैचों में वह 46.88 की औसत से 422 रन बना चुके हैं।
जानकारी
डेब्यू टेस्ट में कारनामा कर चुके हैं अय्यर
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक (105) लगाने वाले अय्यर ने दूसरी पारी में अर्धशतक (65) लगाया था। अय्यर डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
#5
करुण नायर
भारत की ओर से छह टेस्ट और दो वनडे खेल चुके करुण नायर आज 31 साल के हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं।
नायर ने वनडे में 46 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत की ओर से आखिरी टेस्ट 2017 में और आखिरी वनडे 2016 में खेला था।
कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48.94 की औसत से 5,922 रन बना लिए हैं।
जानकारी
टेस्ट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं नायर
नायर ने 2016 इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में तिहरा शतक (303*) लगाया था और वीरेंदर सहवाग के बाद टेस्ट में ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे।
#6
आरपी सिंह
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 37 साल के हो गए हैं। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट में 40 विकेट लिए थे।
आरपी ने 58 वनडे में 4/35 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 69 विकेट चटकाए थे।
इसके अलावा आरपी ने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 15 की औसत और 6.82 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे।
जानकारी
टी-20 विश्व कप 2007 में अहम भूमिका निभा चुके हैं आरपी
भारत ने 2007 में आयोजित हुआ पहला टी-20 विश्व कप जीता था। उस विजेता टीम में आरपी भी शामिल थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में सात मैचों में 12.66 की औसत से 12 विकेट लिए (भारत की ओर से सर्वाधिक) थे।
#7
ग्लेन फिलिप्स
आक्रामक बल्लेबाज फिलिप्स आज 26 साल के हो गए हैं। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 33.19 की औसत से 1,361 रन अपने नाम किए हैं।
इस बीच वह दो शतक और आठ अर्धशतक लगा चुके हैं।
उन्होंने अब तक नौ वनडे मैचों में 31.40 की औसत से 157 रन बना लिए हैं।
इनके अलावा उन्होंने एक टेस्ट में कुल 52 रन बनाए हैं।
जानकारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगा चुके हैं फिलिप्स
फिलिप्स न्यूजीलैंड के उन तीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक से अधिक शतक जमाए हैं। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम दो-दो शतक लगा चुके हैं।