आ रहा है 200MP कैमरा वाला फोन, दिखा अजीब डिजाइन
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने पिछले साल अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन एक्सॉन 20 प्रो 5G लॉन्च किया था और अब एक और अनोखा डिवाइस लेकर आ रही है। पिछले डिवाइस के सक्सेसर के तौर पर ZTE जल्द एक्सॉन 30 प्रो 5G लॉन्च करेगी और इस फोन को टीज किया गया है। नए फोन को कंपनी बेहद अजीब से डिजाइन के साथ लाने वाली है और इसका सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें मिलने वाला 200MP रियर कैमरा सेटअप होगा।
फोन के दाईं ओर कैमरा बंप
नए फोन का टीजर चाइनीज सोशल साइट वीबो (Weibo) पर ZTE के डायरेक्टर ऑफ कंज्यूमर एक्सपीरियंस डिपार्टमेंट लू क्विनहाओ ने शेयर किया है। टीजर पोस्टर में एक्सॉन 30 प्रो 5G की केवल आउटलाइन दिख रही है और इसके बार डिजाइन में दाईं ओर एक बड़ा बंप दिया गया है। माना जा रहा है कि इसी बंप में स्मार्टफोन कैमरा सेंसर मिल सकते हैं और नए सेंसर के लिए कंपनी इस एक्सट्रा स्पेस का इस्तेमाल करेगी।
क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर
लू क्विनहाओ ने जिस पोस्ट में टीजर शेयर किया है, उसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के फायदों का ज्रिक्र भी किया है। साफ है कि कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 दिया जाएगा। इसके अलावा 200 मेगापिक्सल सेंसर्स के सपोर्ट की बात सामने आई है। यह टीजर एक इशारा माना जा रहा है कि नए स्मार्टफोन में सैमसंग की ओर से बनाया गया 200 मेगापिक्सल सेंसर मिल सकता है।
108MP कैमरा से छोटा होगा नया सेंसर
एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट में बताया गया है कि 200 मेगापिक्सल कैमरा का सेंसर साइज सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में दिए गए 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के मुकाबले छोटा हो सकता है। सेंसर साइज का असर इस बात पर पड़ता है कि फोटो क्लिक करने पर कैमरा कितनी लाइट कैप्चर कर सकता है। ZTE ने स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट की लो-लाइट इमेज कैप्चर परफॉर्मेंस पर बात की है, जिसका मतलब है कि कंपनी खास पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है।
पिक्सल बिनिंग से बेहतर परफॉर्मेंस
200MP कैमरा सेंसर के छोटे होने के चलते ZTE कैमरा में दो पिक्सल बिनिंग मोड दे सकती है। सामान्य रूप से फोन कैमरा फोर-इन-वन पिक्सल बिनिंग करते हैं, यानी कि चार पिक्सल मिलकर एक पिक्सल बनाते हैं और इसके बदले ब्राइट आउटपुट मिलता है। एक्सॉन 30 प्रो 5G अगर फोर-इन-वन बिनिंग करता है, तो 50MP इमेज का आउटपुट मिलेगा। वहीं, 16-इन-वन बिनिंग करने पर 12.5MP आउटपुट मिलेगा लेकिन ये ज्यादा ब्राइट होगा। फिलहाल फोन के लॉन्च का इंतजार करना होगा।