
जोमैटो 'फूड रेस्क्यू' पर दीपिंदर गोयल ने दिया अपडेट, हर महीने इतना खाना बचा रही कंपनी
क्या है खबर?
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने 'फूड रेस्क्यू' पहल पर अपडेट साझा किया है।
गोयल ने बताया है कि अब 75 प्रतिशत से अधिक योग्य ऑर्डर बचाए जा रहे हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। मौजूदा दर पर जोमैटो हर महीने 1.5 लाख से अधिक भोजन बर्बाद होने से बचा रही है।
नवंबर, 2024 में शुरू की गई यह सुविधा ग्राहकों को हाल ही में रद्द किए गए ऑर्डर भारी छूट पर खरीदने का मौका देती है।
क्लेम
ग्राहक तेजी से ऑर्डर कर रहे क्लेम
फूड रेस्क्यू सुविधा के तहत जब कोई ऑर्डर कैंसिल होता है, तो डिलीवरी पार्टनर के 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्राहकों को वह डिस्काउंट पर खरीदने का विकल्प मिलता है।
ग्राहक औसतन 2 मिनट में इन ऑर्डर को क्लेम कर रहे हैं और 9 मिनट से भी कम समय में डिलीवरी पूरी हो रही है।
ताजगी बनाए रखने के लिए यह विकल्प सीमित समय तक उपलब्ध रहता है और कुछ तापमान-संवेदनशील खाद्य पदार्थ इससे बाहर रखे गए हैं।
योजना
भविष्य में और विस्तार की योजना
जोमैटो इस सुविधा का और विस्तार करने की योजना बना रही है, ताकि अधिक भोजन बचाया जा सके। कंपनी ग्राहकों और रेस्तरां से फीडबैक लेकर इसे और प्रभावी बना रही है।
गोयल ने बताया कि 'फूड रेस्क्यू' की सफलता से स्पष्ट है कि ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं और यह मॉडल अन्य शहरों में भी जल्द ही लागू किया जा सकता है।
जोमैटो पहले ही कई नई सुविधाएं लॉन्च कर चुकी है और जल्द इसमें सुधार हो सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Update on Food Rescue
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 12, 2025
Customers are now rescuing 75% of eligible orders and this number is steadily increasing. At the current rate, we are saving over 150,000 meals in a month.
We’re truly grateful for the customer love this feature is receiving. On average, these orders are… https://t.co/Tb6tvQHvGJ