
ब्लिंकिट ने फूड डिलीवरी ऐप 'बिस्ट्रो' किया लॉन्च, 10 मिनट में खाना मंगा सकेंगे आप
क्या है खबर?
जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट ने 'बिस्ट्रो' नामक नया फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च किया है।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS पर भी आएगा। बिस्ट्रो ऐप क्विक फूड डिलीवरी सेक्टर में चुनौती पेश करेगा, जैसा कि जेप्टो ने अपने जेप्टो कैफे ऐप के साथ किया था।
इस नए ऐप के लॉन्च के साथ ब्लिंकिट इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रही है और इससे जुड़े अवसरों पर ध्यान दे रही है।
मुकाबला
जेप्टो कैफे से होगा बिस्ट्रो का मुकाबला
बिस्ट्रो ऐप ब्लिंकिट का नया क्विक-फूड डिलीवरी ऐप है, जो यूजर्स को सिर्फ 10 मिनट में स्नैक्स, भोजन और पेय पदार्थ डिलीवर करने का वादा करता है।
यह ऐप खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो तेजी से खाने-पीने की चीजें मंगवाना चाहते हैं। यूजर्स ऐप के माध्यम से जल्दी और आसान डिलीवरी के लिए विभिन्न खाने-पीने की वस्तुएं ऑर्डर कर सकते हैं।
इसका मुकाबला बाजार में जेप्टो के आगामी जेप्टो कैफे ऐप से होगा।
काम
अलग-अलग तरीके से काम करते हैं दोनों प्लेटफॉर्म
बिस्ट्रो ऐप और जेप्टो कैफे दोनों क्विक-फूड डिलीवरी स्पेस में हैं, लेकिन इनकी कार्यप्रणाली अलग है।
बिस्ट्रो में क्लाउड रसोई और अनुकूलित प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है ताकि 10 मिनट में भोजन डिलीवर किया जा सके, जबकि जेप्टो कैफे भौतिक दुकानों की ओर बढ़ रहा है।
दोनों ऐप्स क्विक स्नैक्स और रेडीमेड खाद्य पदार्थ जैसे पिज्जा, समोसा और सैंडविच बेचते हैं। जेप्टो कैफे का लक्ष्य हर महीने 100 नए कैफे खोलना है, जबकि बिस्ट्रो जोमैटो का दूसरा प्रयास है।