जोहो सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का करेगी उत्पादन, CEO श्रीधर वेम्बू ने की पुष्टि
क्या है खबर?
चेन्नई स्थित तकनीकी दिग्गज जोहो कॉर्प ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत भारत में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन उत्पादन शुरू करने के लिए आवेदन किया है।
इससे जुडी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद अब जोहो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी कर दी है।
जोहो ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी V-टाइटन के तहत चिकित्सा उपकरणों का निर्माण शुरू किया।
बयान
कंपनी के फैसले को लेकर वेम्बू ने क्या कहा?
श्रीधर ने कहा, "मैंने हमेशा पूरे भारत में अधिक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट्स की वकालत की है। हम ऐसी यूनिट्स की स्थापना के लिए कड़े मूल्यांकन मानदंडों से अवगत हैं। हमने एक आवेदन दायर किया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी घोषणा करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने नागपुर में डाटा सेंटर के लिए एक हार्डवेयर डिवीजन शुरू किया है, हमने अभी उत्पादन शुरू किया है और हम जल्द ही तैनाती भी शुरू करेंगे।"
लॉन्च
जोहो ने लॉन्च किया 'CRM फॉर एवरीवन'
सेमीकंडक्टर उत्पादन के साथ जोहो कुछ अन्य क्षेत्रों में अपना व्यवसाय बढ़ा रही है।
कंपनी ने हाल ही में कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट (CRM) के लिए 'CRM फॉर एवरीवन' लॉन्च किया, जो CRM वर्कफ्लो को लोकतांत्रिक बनाने के लिए डिजाइन किया गया एक उत्पाद है। यह AI इंटरफेस के साथ कई टीमों को CRM गतिविधियों से जुड़ने की अनुमति देता है।
बता दें, जोहो ने 2 दशकों से अधिक समय से वैश्विक कंपनियों के लिए CRM उत्पाद विकसित किए हैं।