यूट्यूब में मिलेंगे ये खास AI फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए शॉर्ट्स बनाना होगा आसान
गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स को जोड़ रही है, जिनमें से कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित होंगे। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नए AI फीचर को जोड़ने की घोषणा की है, जिससे क्रिएटर्स शॉर्ट्स के लिए बैकग्राउंड और 6 सेकंड लंबे वीडियो भी बना सकेंगे। इस फीचर के लिए AI मॉडल वीओ का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे पहले गूगल डीपमाइंड द्वारा पेश किया गया था।
इस तरह उपयोगी होगी नया AI टूल
कंपनी का दावा है कि वीओ AI मॉडल यूजर्स को लाइव वीडियो बैकग्राउंड बनाने की अनुमति देगा, जिससे यूजर्स के लिए किसी भी मुद्दे पर वीडियो बनाने के दौरान अच्छा बैकग्राउंड चुनना आसान हो जाएगा। यह टूल क्रिएटर्स को शॉर्ट्स के लिए 6 सेकंड लंबे वर्टिकल वीडियो बनाने की भी अनुमति देगा। अगर किसी क्रिएटर के पास सही शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो बनाने के लिए कुछ फुटेज की कमी है, तो वे इसे बनाने के लिए AI का उपयोग कर सकते हैं।
ऑडियो डब भी कर सकेंगे यूजर्स
यूट्यूब ऑटोमैटिक डबिंग फीचर भी शुरू कर रही, जो वीडियो में आवाजों को अलग-अलग भाषाओं में अपने आप डब कर देगा। फिलहाल कंपनी इसका परीक्षण कर रही है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। क्रिएटर्स को वीडियो के लिए वीडियो आइडिया, शीर्षक और थंबनेल पर विचार-विमर्श करने के लिए AI का उपयोग करने का भी मौका मिलेगा। एक अन्य फीचर से क्रिएटर्स के लिए बड़ी संख्या में कमेंट्स का जवाब देना आसान होगा।