यूट्यूब ने CEO नील मोहन के AI-जनरेटेड वीडियो को लेकर क्रिएटर्स को दी चेतावनी
क्या है खबर?
यूट्यूब ने एक नए फिशिंग स्कैम को लेकर क्रिएटर्स को चेतावनी दी है।
स्कैमर्स यूट्यूब के CEO नील मोहन का AI-जनरेटेड वीडियो बनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। वे एक निजी वीडियो भेजकर दावा कर रहे हैं कि यूट्यूब अपनी मोनेटाइजेशन नीति बदल रही है।
हालांकि, यूट्यूब ने साफ किया कि वह कभी भी निजी वीडियो के जरिए जानकारी साझा नहीं करती। अगर ऐसा कोई वीडियो मिले, तो वह स्कैम हो सकता है और इससे बचना चाहिए।
निशाना
स्कैम के जरिए क्रिएटर्स को निशाना बनाया जा रहा
कई क्रिएटर्स ने हाल ही में रिपोर्ट किया कि उन्हें ईमेल मिला, जिसमें 'नोटिफिकेशन फॉर यूट्यूब क्रिएटर्स' या 'चैनल फॉर क्रिएटर्स' नामक अकाउंट से निजी वीडियो भेजे गए।
इन वीडियो में नकली लिंक थे, जो लोगों को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाते थे और उनकी जानकारी चुराने की कोशिश करते थे।
कई मामलों में, ये ईमेल यूट्यूब के असली पते no-reply@youtube.com से भेजे गए, जिससे यह असली लग सके।
उपाय
ऐसे स्कैम से बचने के लिए क्या करें?
यूट्यूब ने कहा कि कुछ स्कैमर्स उसके प्लेटफॉर्म की सुविधाओं का दुरुपयोग करके नकली वीडियो भेज रहे हैं।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, 2023 में भी नील मोहन का एक डीपफेक वीडियो देखा गया था। अगर किसी को ऐसा वीडियो मिलता है, तो उसे डाउनलोड न करें और तुरंत यूट्यूब पर रिपोर्ट करें।
यूट्यूब ने क्रिएटर्स से सावधान रहने और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की अपील की है।