यूट्यूब पर मालवेयर लिंक वाले वीडियो की संख्या में 300 प्रतिशत तक हुई बढ़ोतरी- रिपोर्ट
यूट्यूब पर ऐसे वीडियो की संख्या में वृद्धि दर्ज हुई है, जो मालवेयर लिंक हैं और कंप्यूटर से संवेदनशील वित्तीय डाटा को चुरा सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) साइबर-सिक्योरिटी फर्म क्लाउडसेक के अनुसार, यूट्यूब पर ऐसे वीडियो में 200 से 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो वास्तव में इन्फोस्टीलर्स मालवेयर लिंक हैं। इस तरह के लिंक नकली वेबसाइट्स और यूट्यूब ट्यूटोरियल के माध्यम से फैलते हैं, सिस्टम में घुसपैठ करते हैं और जानकारी चुराते हैं।
हर घंटे अपलोड किए जाते हैं ऐसे वीडियो
क्लाउडसेक के अनुसार, यूट्यूब पर हर घंटे ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें भ्रामक रणनीति होती है, जो यूजर्स को मालवेयर डाउनलोड करने के लिए भ्रमित करती है। इससे यूट्यूब एल्गोरिद्म के लिए उन्हें पहचानना और हटाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ये वीडियो लाइसेंस प्राप्त सॉफ्टवेयर के क्रैक किए गए वर्जन्स को डाउनलोड करने के लिए ट्यूटोरियल होने का दिखावा करते हैं। ये पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, बैंक खाता संख्या और अन्य गोपनीय डाटा चुरा सकते हैं।