थर्ड-पार्टी ऐड ब्लॉकर ऐप्स के जरिये नहीं दिखेंगे यूट्यूब पर वीडियो, कंपनी ने की कार्रवाई
यूट्यूब ने पिछले साल एड ब्लॉकर के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू की थी। इसके तहत यूजर्स को वीडियो पर विज्ञापन देखने या यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इसके साथ ही एड ब्लॉकिंग एक्सटेंशन वाले यूजर्स को वीडियो दिखाने बंद कर दिये थे। अब यूट्यूब मोबाइल पर भी ऐसा करने जा रही है। इसके अलावा जो यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐड ब्लॉकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें यूट्यूब वीडियो देखने में परेशानी आ सकती है।
यूट्यूब ने क्या कहा?
यूट्यूब ने बताया कि थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकिंग ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को वीडियो चलाने में परेशानी या बफरिंग का सामना करना पड़ सकता है। कुछ वीडियो पर 'यह सामग्री इस ऐप पर उपलब्ध नहीं है' लिखा एरर मैसेज भी आ सकता है। यूट्यूब ने कहा कि अब उसकी नीति थर्ड-पार्टी ऐप्स को ऐड ब्लॉक करने की इजाजत नहीं देगी, क्योंकि इसके कारण क्रिएटर को उसके व्यूज के बदले पैसा नहीं मिल पाता।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की तरफ यूजर्स को ले जा रही है यूट्यूब
कंपनी ने कहा कि वह थर्ड-पार्टी ऐप्स को शर्तें मानने पर केवल अपनी API इस्तेमाल करने को दे सकती है, लेकिन अगर कोई नीतियों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कदम के साथ एक बार फिर यूट्यूब अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की तरफ ले जा रही है। हालांकि, सभी यूजर्स को यह पसंद नहीं आएगा, खासकर उन यूजर्स को, जो ऐड ब्लॉकिंग ऐप्स के जरिये बिना विज्ञापन वीडियो देखते हैं।