
यूट्यूब म्यूजिक रोल आउट कर रही 'व्यू सॉन्ग क्रेडिट्स' फीचर, जानिए खासियत
क्या है खबर?
यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स के लिए एक नए 'व्यू सॉन्ग क्रेडिट्स' फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स को अब एल्बम और गाने का क्रेडिट भी दिखाई देगा और वह प्लेयर इंटरफेस पर बड़े आसानी से कलाकार और गीतकार के साथ निर्माता के बारे में विवरण देख सकेंगे।
फिलहाल ये फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
शेयर
यूजर ने शेयर किया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
यूट्यूब म्यूजिक के नए फीचर का स्क्रीनशॉट एक यूजर ने रेडिट पर शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट्स में यह दिखाया कि प्लेटफार्म सभी गानों के म्यूजिक मेटाडाटा द्वारा प्रदान किए गए विवरण को दिखाता है।
9टू5गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर उन स्वतंत्र कलाकारों को परेशान कर सकता है, जो खुद को प्लेटफॉर्म पर सर्च करवाना चाहते हैं।
फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि प्लेटफार्म पर इस डाटा को कैसे स्टोर किया जा सकता है।