यूट्यूब में आया QR कोड फीचर, यूजर्स के लिए चैनल साझा करना हुआ आसान
यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग आसान बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अब एक QR कोड फीचर को पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए अपना चैनल साझा करना बहुत ही आसान हो गया है। यूजर्स अब अपने यूट्यूब चैनल को QR कोड की मदद से साझा कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर भी प्रोफाइल साझा करने के लिए ऐसा ही फीचर मिलता है।
QR कोड से चैनल कैसे साझा करें?
QR कोड से चैनल साझा करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर यूट्यूब ऐप को ओपन करें और स्क्रीन पर नीचे दाएं कोने में मौजूद 'यू' विकल्प पर टैप करें। अब सामने दिख रहे 'शेयर चैनल' विकल्प पर टैप करें। यहां आपको कॉपी लिंक और क्विक शेयर के साथ 'QR कोड' लिखा नया विकल्प दिखाई देगा, जिस पर टैप कर आप QR को अपने डिवाइस में सेव कर किसी के भी साथ साझा कर सकते हैं।