LOADING...
यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए पेश किया नया जनरेटिव AI टूल, जानिए क्या होगा फायदा 
यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए नया जनरेटिव AI टूल पेश किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए पेश किया नया जनरेटिव AI टूल, जानिए क्या होगा फायदा 

Sep 17, 2025
09:57 am

क्या है खबर?

यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स को सहुलियत देने के लिए वार्षिक मेड ऑन यूट्यूब इवेंट के दौरान नया जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल जारी किया है। यह गूगल के टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटिव AI मॉडल वीओ 3 का एक कस्टम वर्जन है, जिसे वीओ 3 फास्ट नाम दिया गया है। नया AI टूल 480p पर कम लेटेंसी के साथ आउटपुट जनरेट करता है, जिससे वीडियो क्लिप बनाना आसान हो जाता है। अब यूजर पहली बार साउंड के साथ ऐसा कर सकते हैं।

उपलब्धता 

कहां-कहां उपलब्ध होगा यह टूल? 

यह अपडेट फिलहाल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम (UK), कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए जारी किया गया है। यूट्यूब भविष्य में इसकी कार्यक्षमता को और अधिक क्षेत्रों में विस्तारित करने की योजना बना रहा है। प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स में वीओ की नई क्षमताएं भी ला रहा है, जिसमें वीडियो से इमेज में गति लागू करने की क्षमता भी शामिल है। इससे यूजर किसी स्थिर इमेज में मौजूद व्यक्ति को वीडियो से नृत्य करवाकर उसे एनिमेट कर सकते हैं।

क्षमताएं 

क्रिएटर्स को मिलेंगे ये फीचर 

क्रिएटर्स अब वीओ का इस्तेमाल अपने वीडियो में पॉप आर्ट या ओरिगेमी जैसी अलग-अलग शैलियां लागू करने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही, अब टेक्स्ट विवरण के साथ कैरेक्टर या प्रॉप्स जैसी चीजें भी जोड़ सकते हैं। ये नई क्षमताएं आने वाले महीनों में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा एक रीमिक्सिंग टूल 'AI के साथ एडिट करें' फीचर भी ला रही है, जिससे क्रिएटर वीडियो के संवादों को अन्य शॉर्ट्स के लिए आकर्षक साउंडट्रैक में बदल सकते हैं।