यूट्यूब ने पेश किए नए फीचर्स, जानें कौन-कौन से हैं शामिल
यूट्यूब अपने दर्शकों और क्रिएटर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए फीचर्स जोड़ रही है। हाल ही में, कंपनी ने मोबाइल, टीवी, वेब और यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स के लिए दर्जनों फीचर्स पेश किए हैं। इन अपडेट्स से यूजर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग पहले से अधिक आसान और प्रभावी तरीके से कर सकेंगे। नए फीचर्स में मिनीप्लेयर, AI द्वारा बनाए गए थंबनेल, स्लीप टाइमर और अन्य शामिल हैं, जो यूजर्स की जरूरतों के अनुसार अनुभव को सुधारेंगे।
यूजर्स को मिला मिनीप्लेयर फीचर
प्लेबैक स्पीड: यूट्यूब का नया अपडेट यूजर्स को प्लेबैक स्पीड को 0.05 तक एडजस्ट करने की सुविधा देगा। इससे उन्हें वीडियो को धीमा या तेज करने का बेहतर नियंत्रण मिलता है। iOS यूजर्स अब लैंडस्केप मोड में बेहतर ब्राउजिंग कर सकेंगे। मिनीप्लेयर: यूट्यूब मोबाइल ऐप के मिनीप्लेयर में महत्वपूर्ण सुधार किया गया है। यूजर्स अब मिनीप्लेयर का आकार बदल सकते हैं और उसे कहीं भी ले जा सकते हैं, जिससे वीडियो देखते समय कंटेंट ब्राउज करना आसान हो गया है।
AI से थंबनेल बना सकेंगे यूजर्स
AI थंबनेल: यूट्यूब ने प्लेलिस्ट को और अधिक इंटरैक्टिव बनाने के लिए नए सहयोगी प्लेलिस्ट फीचर की शुरुआत की है। यूजर्स दोस्तों को प्लेलिस्ट में योगदान देने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसके साथ ही जनरेटिव AI से थंबनेल डिजाइन कर सकते हैं। नया स्लीप टाइमर फीचर: यह यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान एक निश्चित समय पर वीडियो को रोकने की अनुमति देता है। यह फीचर सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है।