
यूट्यूब यूजर्स टेक्स्ट से बना सकेंगे शॉर्ट्स वीडियो, आया नया AI फीचर
क्या है खबर?
गूगल यूजर्स के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स में अब क्रिएटर्स के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर जोड़ रही है, जिससे वे टेक्स्ट लिखकर पूरी वीडियो क्लिप बना सकेंगे।
यह बदलाव गूगल डीपमाइंड के वीओ 2 मॉडल की वजह से संभव हुआ है, जो टेक्स्ट-टू-वीडियो तकनीक पर काम करता है।
इससे क्रिएटर्स को स्टैंडअलोन AI वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका कंटेंट ज्यादा होगा। पहले सिर्फ बैकग्राउंड बनाने की सुविधा थी, अब पूरे वीडियो AI से तैयार कर सकेंगे।
यूट्यूब का AI से वीडियो बनाने का नया तरीका
यूट्यूब का AI से वीडियो बनाने का नया तरीका
पिछले साल यूट्यूब ने 'ड्रीम स्क्रीन' फीचर लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स टेक्स्ट लिखकर AI बैकग्राउंड बना सकते थे।
हालांकि, अब वीओ 2 की मदद से क्रिएटर्स को और अधिक कंट्रोल मिलेगा। वे केवल टेक्स्ट इनपुट देकर पूरी वीडियो क्लिप तैयार कर सकते हैं, जिससे एडिटिंग का झंझट कम हो जाएगा।
यह फीचर खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए उपयोगी होगा, जो बिना एडिटिंग सॉफ्टवेयर के भी प्रोफेशनल-लेवल का कंटेंट बनाना चाहते हैं। इससे शॉर्ट्स वीडियो का स्तर बढ़ेगा।
कंट्रोल
क्रिएटर्स को मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
वीओ 2 की मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स को ज्यादा क्रिएटिविटी मिलेगी। वे AI का उपयोग करके अनोखी और आकर्षक स्टोरी बना सकते हैं, जिससे उनका कंटेंट ज्यादा आकर्षक लगेगा।
यूट्यूब लगातार अपने AI फीचर्स को बेहतर कर रहा है, ताकि क्रिएटर्स को नए-नए टूल्स मिलते रहें। इससे वे बिना ज्यादा मेहनत किए भी बेहतरीन कंटेंट बना सकेंगे।
इस नई तकनीक से वीडियो बनाना और आसान हो जाएगा, जिससे ज्यादा लोग शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे।