
यूट्यूब डाउन होने के कारण वीडियो स्ट्रीम करने में यूजर्स को हो रही समस्या
क्या है खबर?
दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में यूट्यूब डाउन होने के कारण यूजर्स को वीडियो स्ट्रीम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,000 से भी अधिक यूजर्स यूट्यूब आउटेज को लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं।
यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग समस्या के साथ-साथ व्हाइट आउट वीडियो, टू स्टेप वेरिफिकेशन और सर्च में भी समस्याओं को लेकर रिपोर्ट किया है।
रिपोर्ट
वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर सबसे अधिक रिपोर्ट
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, रिपोर्ट करने वाले 56 प्रतिशत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर समस्या का सामना कर रहे हैं, जिसमें रैंडम बफरिंग और धीमी गति से वीडियो लोड होने जैसी दिक्कतें शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, 27 प्रतिशत यूजर्स यूट्यूब ऐप के साथ दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और 17 प्रतिशत यूजर्स यूट्यूब की वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
फिलहाल यूट्यूब की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।