Page Loader
यूट्यूब में आया नया फीचर, क्रिएटर्स अपनी आवाज में दे सकते हैं कमेंट का जवाब 
यूट्यूब में आया नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब में आया नया फीचर, क्रिएटर्स अपनी आवाज में दे सकते हैं कमेंट का जवाब 

Dec 17, 2024
01:25 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब ने एक नया फीचर शुरू किया है, जिसके तहत कंटेंट क्रिएटर्स अब वॉयस रिप्लाई के जरिए कमेंट का जवाब दे सकेंगे। यूट्यूब का यह नया फीचर फिलहाल कुछ क्रिएटर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य क्रिएटर्स और उनके दर्शकों के बीच बेहतर और अच्छे संबंध बनाना है। यह फीचर दर्शकों के साथ संवाद को और भी अधिक व्यक्तिगत और प्रभावी बनाने का प्रयास करेगा।

तरीका

इस फीचर का उपयोग कैसे करें?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाएं और जब किसी कमेंट का जवाब देना हो, तो आवाज के आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद, वे वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड करने का विकल्प चुन सकते हैं। एक बार रिकॉर्डिंग हो जाने पर इसे उसी तरह पोस्ट करें जैसे आप सामान्य टेक्स्ट कमेंट करते हैं। दर्शक इस वॉयस रिप्लाई पर भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जिससे बातचीत में और गहराई आती है।

फीचर

iOS ऐप पर उपलब्ध है यह फीचर

वॉयस रिप्लाई फीचर फिलहाल केवल iOS ऐप पर उपलब्ध है और इसे सिर्फ क्रिएटर्स अपने वीडियो पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यूट्यूब के इस फीचर का प्लेबैक कुछ डिवाइस पर सीमित है, जैसे मैक पर वेब ब्राउजर में इसे नहीं चलाया जा सकता है। हालांकि, आईफोन 15 प्रो और पिक्सल 6 जैसे स्मार्टफोनों पर यह फीचर यूट्यूब ऐप के माध्यम से बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।