
यूट्यूब का ऑटो-डबिंग AI फीचर अब हजारों चैनल्स के लिए हुआ उपलब्ध
क्या है खबर?
यूट्यूब ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित ऑटो-डबिंग फीचर को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में ज्ञान और सूचना से जुड़े सैकड़ों हजारों चैनलों तक बढ़ा दिया है।
यह सुविधा जल्द ही अन्य प्रकार के कंटेंट में भी दिखाई देगी। डब की भाषा वीडियो की मूल भाषा पर निर्भर करती है।
अगर वीडियो अंग्रेजी में है, तो इसे फ़्रेंच, जर्मन, हिंदी, इतालवी, स्पेनिश, इंडोनेशियाई, जापानी और पुर्तगाली में डब किया जाएगा। अन्य भाषाओं में वीडियो के लिए केवल अंग्रेजी डब होगा।
खासियत
वीडियो अपलोड होते ही बन जाता है डब
जिन चैनलों को AI-डबिंग सुविधा मिली है, उनके वीडियो अपलोड होते ही ऑटो-डब बन जाता है, लेकिन क्रिएटर्स इसे पब्लिश करने से पहले देख सकते हैं। यूट्यूब डब को हटाने या पब्लिश नहीं करने का विकल्प भी देती है।
हालांकि, डब अभी पूरी तरह स्वाभाविक नहीं हैं, लेकिन यूट्यूब का कहना है कि आने वाले अपडेट्स में ये बेहतर होंगे।
कंपनी ने चेतावनी दी है कि तकनीक अभी नई है, और कभी-कभी अनुवाद या डब सटीक नहीं हो सकते हैं।
डिजाइन
यूट्यूब किड्स ऐप को मिला नया डिजाइन
यूट्यूब किड्स ऐप को नए डिजाइन के साथ अपडेट किया जा रहा है, जो इसे मुख्य यूट्यूब ऐप जैसा बना देगा।
अब बच्चे पोर्ट्रेट मोड में वीडियो ब्राउज कर सकेंगे। यह बदलाव iOS और एंड्रॉयड पर कुछ हफ्तों में आएगा, जबकि वेब और स्मार्ट टीवी पर अनुभव वही रहेगा।
नया डिजाइन विषय आधारित कंटेंट फिल्टर, एक नया नेविगेशन बार और 'योर स्टफ' पेज लाएगा, जहां डाउनलोड, शेयर या देखी गई वीडियो मिलेगी। पैरेंटल कंट्रोल अब ऊपरी कोने में रहेंगे।