यूट्यूब ने एड ब्लॉकर के खिलाफ कार्रवाई की तेज, यूजर्स को धीमा मिल रहा वीडियो प्लेबैक
गूगल के स्वामित्व वाली स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब एड ब्लॉकर पर कार्रवाई करने के लिए लगातार नए-नए कदम अपना रही है। कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर एड ब्लॉकर का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए वीडियो प्लेबैक को धीमा करना शुरू कर दिया है। कंपनी के इस फैसले से मोजिला फायरफॉक्स और गूगल क्रोम जैसे ब्राउजर पर एड ब्लॉकर के साथ यूट्यूब का उपयोग करने वाले यूजर्स को वीडियो देर से दिखाई देना शुरू हो रहा है।
एड ब्लॉकर को हटाने के मिशन पर यूट्यूब
यूट्यूब एड ब्लॉकर को पूरी तरह हटाना चाहती है, क्योंकि इसके वजह से कंपनी के राजस्व पर प्रभाव पड़ रहा है। कुछ महीने पहले ही यूट्यूब ने यूट्यूब वांस्ड नामक एक प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया था। यह प्लेटफॉर्म यूट्यूब का एक संशोधित वर्जन था, जिसका उपयोग एंड्रॉयड यूजर्स विज्ञापन मुक्त अनुभव पाने के लिए करते थे। बता दें, यूट्यूब के 2 अरब से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।
कंपनी ऐसे यूजर्स के खिलाफ कर सकती है कार्रवाई
कंपनी ने इस साल की शुरुआत घोषणा की थी कि वह डेस्कटॉप यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एड ब्लॉकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगी। हालांकि, इसके बावजूद अगर यूजर्स एड ब्लॉकर का उपयोग करते हैं तो गूगल ऐसे अभी अकाउंट्स को यूट्यूब का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर सकती है। इसलिए अगर आप अपना गूगल अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो एड ब्लॉकर का उपयोग बंद करना सबसे अच्छा तरीका है।