आपका स्मार्टफोन नहीं हो रहा ठीक से चार्ज? ऐसे करें समस्या का समाधान
गर्मी के मौसम में कई बार हमें स्मार्टफोन चार्ज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। देर तक फोन को चार्ज पर लगाए रहने के बावजूद वह काफी धीमा चार्ज होता है। गर्मियों के दौरान बाहर का उच्च तापमान फोन के परिवेश के तापमान को बढ़ा देता है, जिससे उसके चार्ज होने की गति काफी धीमी हो जाती है। हालांकि, आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर स्मार्टफोन के चार्जिंग से जुड़ी ऐसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
ऐसी समस्या से कैसे पाएं छुटकारा?
हमेशा विश्वसनीय चार्जर का करें उपयोग: स्मार्टफोन के चार्जिंग से जुड़ी ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर का उपयोग करें। बैटरी के हिसाब से चार्जर नहीं होने के कारण उस पर बुरा प्रभाव पड़ता है। सीमित समय तक करें चार्ज: फोन को चार्जिंग पर लगाते समय ध्यान दें कि चार्ज होने के तुरंत बाद चार्जर बंद कर दें। इसके साथ ही कोशिश करें कि फोन को हमेशा फुल चार्ज ना करें।
इन बातों पर भी ध्यान देना है जरूरी
गर्म रहने पर चार्ज पर ना लगाएं: अगर आपने लंबे समय तक फोन का उपयोग किया है और वह गर्म है तो ऐसे में तुरंत चार्ज पर ना लगाएं और पहले फोन को ठंडा होने दें। कवर को हटाएं: अगर आपका फोन बार-बार गर्म होता है तो चार्ज पर लगाने से पहले कवर हटा दें। ठंडे जगह रखें: फोन को चार्ज पर लगाते समय ध्यान दें कि वह धूप में ना हो और उसे हमेशा ठंडे वातावरण में ही रखें।