Page Loader
AC का उपयोग करते समय ना करें ये गलती, नहीं तो जेब पर बढ़ेगा बोझ
AC का उपयोग करते समय ना करें यह गलती (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AC का उपयोग करते समय ना करें ये गलती, नहीं तो जेब पर बढ़ेगा बोझ

May 20, 2024
10:54 pm

क्या है खबर?

देश के बहुत से शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारा और भी ऊपर जा सकता है, जिससे लोगों को बीते कुछ सालों की तुलना में इस साल अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा। गर्मी अधिक होने के कारण घरों में एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग भी अधिक होने लगा है। AC का उपयोग करते समय कुछ छोटी गलतियां हमें भारी पड़ सकती है।

टिप्स

AC का उपयोग करते नहीं करें ये गलती

प्रोग्रामेबल थर्मोस्टेट का उपयोग ना करना: प्रोग्रामेबल थर्मोस्टेट का उपयोग नहीं करने से अनावश्यक ऊर्जा खपत हो सकती है। प्रोग्रामेबल थर्मोस्टेट से यह सुनिश्चित होता है कि AC केवल तभी चले जब जरूरत हो, जिससे ऊर्जा की खपत और बिल कम हो। नियमित रखरखाव की उपेक्षा करना: समय से फिल्टर को साफ न करने एक की दक्षता काम हो जाती है। इससे बेहतर कूलिंग नहीं मिलता और बिजली की खपत भी अधिक होती है।

टिप्स

इन गलतियों से भी करें परहेज

खराब एयरफ्लो प्रबंधन: फर्नीचर, पर्दे और अन्य अवरोध वेंट और रजिस्टर को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे ठंडी हवा ठीक से प्रसारित नहीं हो पाती। इसलिए ऐसी के सामने के हिस्से को हमेशा खुला रखें और सीलिंग फैन का भी उपयोग करें। दरवाजे खिड़कियों को खुला रखना: दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखना एक का उपयोग करने के दौरान एक बड़ी गलती है इससे लंबे समय तक चलने के बाद भी कूलिंग अच्छी नहीं मिलती है।