एक दिन में 6 घंटे ही खेल पाएंगे PUBG, यहां जानिये कारण
क्या है खबर?
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) पिछले काफी समय से चर्चा में है।
गुजरात के कई शहरों में इस गेम पर बैन लगा हुआ है। अब इस गेम को खेलने के समय तय किया जाएगा। कई लोगों ने बताया कि गेम में अब एक तय समय के बाद रिमाइंडर आता है और उसके बाद यह गेम बंद हो जाता है।
यह बदलाव उन रिपोर्ट के बाद आया है, जिनमें गेम की वजह से लोगों की जानें जाने की बातें सामने आई थी।
ट्विटर पर चर्चा
ट्विटर पर चर्चा कर रहे गेमर
कई गेमर्स ने PUBG में आए इस बदलाव की जानकारी दी है।
गेमर्स ने ट्विटर पर बताया कि PUBG खेलते समय छह घंटे बाद हेल्थ रिमाइंडर आता है और उसके बाद गेम बंद हो जाता है।
इसके बाद अगर कोई गेमर उसी दिन दोबारा गेम खेलना चाहता है तो इसमें गेमर्स को अगले दिन गेम खेलने के लिए कहा जाता है।
एक दिन का समय पूरा होने के बाद इसमें तय समय पूरा होने वाला एक मैसेज दिखता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर चर्चा
Health remainder on @PUBGMOBILE . One of my friend played it for 6 hours it seems an . #PUBG To the next level. @Im_Rahul16 Take care of your health daww.. 🤣😂 ¼ part of day well spent with @PUBG pic.twitter.com/6nOUTrvglh
— Srihari Lakshminarasimhan (@Srihari_lsr) March 21, 2019
दूसरा बदलाव
गेमर की उम्र कंफर्म करेगा PUBG
समय तय करने के अलावा PUBG अब गेमर्स की उम्र भी कंफर्म करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PUBG यूजर्स से अपनी 18 साल की उम्र कंफर्म करने को कहेगा।
इसका मतलब यह है कि अब गेम में अलग-अलग उम्र के लिए गेमर्स के लिए अलग-अलग प्लेयिंग लिमिट तय होगी।।
उदाहरण के लिए PUBG 18 साल के कम उम्र के गेमर्स के लिए कई नई लिमिट सेट करेगा।
आधिकारिक पुष्टि
अभी तक कंपनी की तरफ से पुष्टि नहीं
सोशल मीडिया पर गेमर्स इस बदलाव की चर्चा कर रहे हैं लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा को देखकर लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इन बदलावों को गेम में शामिल कर सकती है।
फिलहाल के लिए यही सवाल बचा है कि कंपनी कब तक इन बदलावों को गेम में शामिल करेगी और लोगों की क्या प्रतिक्रिया रहेगी।
लोकप्रियता
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था PUBG का जिक्र
पिछले कुछ महीनों में भारत में युवाओं के बीच PUBG बेहद लोकप्रिय हुआ है। इसका यूजर-बेस इतना बड़ा हो गया है कि लोग इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
कुछ लोग इसकी आदत लगने और हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने के आरोप पर इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने एक भाषण में इस गेम का जिक्र किया था।
देश के कई शहरों में इसे बैन कर दिया गया है।
जानकारी
गुजरात में PUBG खेलते 10 लोग गिरफ्तार
गुजरात के राजकोट में हाल ही में 10 लोगों को PUBG खेलते हुए गिरफ्तार किया गया था। ये लोग बैन के बावजूद यह गेम खेल रहे थे। बता दें, गुजरात के स्कूलों और कई जिलों में इस गेम को बैन किया गया है।