
याहू भी खरीदना चाहती है गूगल क्रोम, कई कंपनियों से कर रही बातचीत
क्या है खबर?
सर्च इंजन दिग्गज याहू भी गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को खरीदने में रुचि दिखा रही है।
याहू ने कहा है कि अगर अमेरिकी अदालत गूगल को इसे बेचने के लिए मजबूर करती है, तो वह इसे खरीदने पर विचार करेगी। याहू खुद भी वेब ब्राउजर का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है।
कंपनी के ब्रायन प्रोवोस्ट ने बताया कि ब्राउजर बनाने में 6-9 महीने लग सकते हैं और यह तय किया जा रहा है कि इसे बाजार में कैसे लाया जाए।
सख्ती
गूगल पर न्याय विभाग की सख्ती
अमेरिका के न्याय विभाग ने गूगल पर सर्च इंजन के एकाधिकार का आरोप लगाया है।
विभाग चाहता है कि गूगल को अपने क्रोम ब्राउजर को बेचने के लिए मजबूर किया जाए, क्योंकि यह गूगल की खोज सेवा का सबसे अहम जरिया बन गया है।
इससे बाकी कंपनियों को बराबरी की टक्कर देना मुश्किल हो गया है। अदालत में यह मामला चल रहा है और यह चर्चा चौथे दिन सामने आई जब कई गवाहों ने अपनी बात रखी।
अन्य कंपनियां
दूसरी कंपनियां भी लाइन में
याहू ही नहीं, कई और टेक कंपनियां भी गूगल क्रोम में दिलचस्पी ले रही हैं। OpenAI और पर्प्लेक्सिटी के गवाहों ने अदालत में कहा कि वे इस ब्राउजर को खरीदना चाहेंगे।
हालांकि, डकडकगो के CEO ने कहा कि उनकी कंपनी इसे खरीदने की स्थिति में नहीं है।
याहू कुछ अन्य कंपनियों के साथ इस पर बातचीत भी कर रही है, लेकिन उसने सार्वजनिक रूप से ये नाम नहीं बताए कि वे किन कंपनियों से चर्चा कर रही है।