भारत में जल्द आ सकता है शाओमी का MIUI 13 अपडेट, जानिए क्या है खासियत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपने MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम की रिलीज की तैयारी कर रही है। माई स्मार्ट प्राइस के अनुसार, कंपनी 9 फरवरी को रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11S और रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो के भारत में लॉन्च के साथ ही भारतीय यूजर्स के लिए MIUI 13 की घोषणा भी कर सकती है। साथ ही, कंपनी देश में उपलब्ध अपनी डिवाइस रेंज के लिए MIUI 13 रोलआउट शेड्यूल भी साझा कर सकती है।
कंपनी ने सोशल मिडिया पर साझा किया टीजर
शाओमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 1 फरवरी को एक टीजर साझा किया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि MIUI 13 जल्द भारत में आ जाएगा। इस टीजर में कंपनी ने MIUI 12 का पोस्टर साझा किया, जिसमें लिखा है, 'इट्स 13 ओ' क्लॉक ! गेस व्हाट्स कमिंग?' MIUI 13 बेहतर प्रदर्शन, नए लाइव वॉलपेपर्स और नए विजेट्स के साथ-साथ मल्टीटास्किंग और बैटरी लाइफ के लिए बेहतर एल्गोरिदम देता है।
भारत में कब आएगा MIUI 13?
शाओमी ने अभी तक भारत में MIUI 13 बीटा टेस्ट शुरू नहीं किया है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी भारत में MIUI 13 की घोषणा के तुरंत बाद एक विस्तृत रोलआउट शेड्यूल और बीटा टेस्टिंग की घोषणा करेगी। शाओमी ने अभी तक उन डिवाइसेज की भी जानकारी नहीं दी है, जिन्हें भारत में MIUI 13 का अपडेट मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि MIUI 13 ग्लोबल की घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी।
क्या होंगे MIUI 13 के फीचर्स?
MIUI 13 वाले डिवाइस में लिक्विड स्टोरेज फीचर, एटमाइज्ड मेमोरी फीचर, स्मार्ट बैलेंस फीचर, फ्रॉड प्रोटेक्शन और फेस वेरिफिकेशन डिटेक्शन जैसी सुविधाएं होंगी। इसका एटमाइज्ड मेमोरी फीचर एक रैम ऑप्टिमाइजेशन इंजन है, जो किसी ऐप द्वारा मेमोरी का उपयोग करने के तरीके का विश्लेषण कर सभी महत्वहीन ऐप को बंद करके यूजर्स को एक सहज अनुभव देता है। MIUI 13 में स्मार्ट बैलेंस फीचर स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 10 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद कर सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन में MIUI 13 की घोषणा दिसंबर, 2021 में और MIUI 13 ग्लोबल की घोषणा जनवरी, 2022 में की गई थी। बता दें, शाओमी हर साल अपने कस्टम UI वर्जन को सबसे पहले चीन में और उसके बाद ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च करती है।