शाओमी भारत में बढ़ाना चाहती है स्मार्टफोन की बिक्री, उठा रही ये कदम
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अब रिटेल स्टोर्स से भी अपनी बिक्री बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। शाओमी इंडिया ने कहा है कि कंपनी सैमसंग से पिछड़ने के बाद देश में स्मार्टफोन की बिक्री स्तर को फिर से सुधारना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस योजना के तहत देश में बड़ी संख्या में ब्रांड पार्टनर से संपर्क कर रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी स्टोर प्रमोटरों को नियुक्त करने की तैयारी भी कर रही है।
सैमसंग से कितनी पीछे है शाओमी
स्मार्टफोन बिक्री पर नजर रखने वाली रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के अनुसार, इस साल भारत में शाओमी की कुल बिक्री का केवल 34 प्रतिशत हिस्सा रिटेल स्टोर से दर्ज हुआ, जबकि इसी अवधि में सैमसंग को अपनी 57 प्रतिशत बिक्री स्टोर्स से मिली है। भारत में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 20 है, जबकि इस मामले में भी शाओमी उससे पीछे है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है। वर्तमान में भारत में शाओमी की 18,000 स्टोर्स मौजूद हैं।