Page Loader
शाओमी पैड 6 भारत में हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
शाओमी का पैड 6 अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है (तस्वीर: शाओमी)

शाओमी पैड 6 भारत में हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

लेखन रजनीश
Jun 21, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

शाओमी का लेटेस्ट टैबलेट पैड 6 अब भारत में उपलब्ध है। इसके 6GB/128GB वाले वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है और 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तक जाती है। ये टैब 144 हर्ट्ज LCD डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिप दी गई है। पैड 6 में 8,840 mAh की बैटरी दी गई है। इसे ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू रंगों के विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

टैब

33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है पैड 6

शाओमी पैड 6 में 11 इंच की QHD+ IPS LCD पैनल दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसमें 550-निट्स की ब्राइटनेस और 309ppi पिक्सल डेंसिटी है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। टैब 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। टैब में डॉल्बी एटमॉस, HDR10 सर्टिफिकेशन और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। इसका वजन 490 ग्राम है और मोटाई 6.51mm है।

कैमरा

एंड्रॉयड 13 पर आधारित है टैबलेट

शाओमी पैड 6 में LED फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। पैड 6 MIUI 14 कस्टम स्किन के साथ एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। पैड 6 के कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और टाइप-C (USB 3.2) पोर्ट है।

पैड

पैड 6 के स्मार्ट पेन और कीबोर्ड की है इतनी कीमत

ये टैब शाओमी स्मार्ट पेन और कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है। टैब को सपोर्ट करने वाले सेकेंड जनरेशन शाओमी स्मार्ट पेन की कीमत 5,999 रुपये है और पैड 6 के कीबोर्ड की कीमत 4,999 रुपये है। इसे कंपनी के ई-स्टोर और शाओमी के रिटेल स्टोर्स के अलावा अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

विकल्प

ये हैं अन्य विकल्प

कोरोना के समय से टैबलेट की डिमांड बढ़ी है। इससे पहले तो मांग कम होने के चलते कई कंपनियों ने टैब बनाना ही बंद कर दिया। हालांकि, ऐपल और सैमसंग अपने टैब लॉन्च करती रही हैं। बीते कुछ महीनों कुछ अन्य कंपनियों ने भी टैबलेट की तरफ रुख किया है। शाओमी पैड 6 के अलावा 30,000 की रेंज में टैब के अन्य विकल्प भी हैं। 9th जनरेशन ऐपल आईपैड, सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट, रियलमी पैड X भी विकल्प हैं।