
रेडमी ने टीज किया नया गेमिंग फोन, भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है रेडमी 10S
क्या है खबर?
शाओमी ने भारत में नए रेडमी स्मार्टफोन का लॉन्च टीज किया है।
कंपनी ने इस डिवाइस का नाम अब तक शेयर नहीं किया है लेकिन यह रेडमी 10S हो सकता है।
टीजर इमेज में फोन का रीटेल बॉक्स दिख रहा है, जिससे समझ आ रहा है कि यह एक गेमिंग डिवाइस हो सकता है।
नए डिवाइस के और भी स्पेसिफिकेशंस इसके रीटेल बॉक्स पर दिख रहे हैं और इमेज पर 'अनबॉक्सिंग सून' लिखा हुआ है।
टीजर
मिलेगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टीजर इमेज से सामने आया है कि रेडमी का नया डिवाइस 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होगा और इसमें 'सुपर डिस्प्ले' दिया जाएगा।
नया स्मार्टफोन MIUI 12.5 के साथ आएगा, जो इंटरफेस एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।
टीजर से इस डिवाइस के तीन कलर ऑप्शंस सामने आए हैं, जो ग्रे, वाइट और ब्लू हैं।
अब तक सामने आए डीटेल्स से कयास लग रहे हैं कि यह डिवाइस रेडमी नोट 10S हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
Brace yourselves folks, there's going to be a new player in town!
— Redmi India - #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) April 30, 2021
We're dropping hints but are you #savage enough to spot 'em! 😉
Ready, set, go! Don't forget to RT if you think you got them all right. 🎮 pic.twitter.com/1loAhwpdax
डिस्प्ले
मिल सकता है होल-पंच वाला AMOLED डिस्प्ले
नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस रेडमी नोट 10S जैसे हो सकते हैं या फिर यह रीब्रैंडेड मॉडल हो सकता है।
ऐसा हुआ तो इसमें 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED होल-पंच डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स होगा।
स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB तक रैम के अलावा कंपनी 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
इस डिवाइस के कई स्टोरेज वेरियंट्स इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।
कैमरा
64MP का क्वॉड कैमरा सेटअप
रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन में शाओमी क्वॉड कैमरा सेटअप दे रही है।
कैमरा मॉड्यूल में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन के कैमरा में AI फिल्टर, नाइट और पोर्ट्रेट मोड जैसे कई सॉफ्टवेयर से जुड़े फीचर्स भी मिलते हैं।
बैटरी
दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग
रेडमी नोट 10S में शाओमी ने 5,000mAh की दमदार बैटरी दी है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
ऑथेंटिकेशन के लिए इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
अच्छा ऑडियो आउटपुट देने के लिए इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा ड्यूल स्पीकर्स सपोर्ट और हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट मिलता है।
यह डिवाइस IP53 सर्टिफिकेशन के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी ऑफर करता है।