शाओमी हाइपरOS इन स्मार्टफोन्स के लिए होगा उपलब्ध, जारी हुई सूची
शाओमी ने फरवरी में अपने कुछ स्मार्टफोन्स के लिए हाइपरOS को रोल आउट किया था। कंपनी ने अब इसके रोल आउट को अगले चरण में भेजना शुरू कर दिया है और उन डिवाइसों की सूची जारी की है, जो इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए सक्षम होंगे। शाओमी 13 प्रो, शाओमी 12 प्रो, रेडमी नोट 12 और रेडमी नोट 13 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य रेडमी फोन के लिए कंपनी ने हाइपरOS पहले ही जारी कर दिया है।
इन डिवाइसों को मिलेगा हाइपरOS अपडेट
कंपनी ने आज (30 मार्च) एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से Q2 2024 के लिए अपने हाइपरOS रोलआउट प्लान को शेयर किया। आगामी अपडेट जिन स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा उनमें शाओमी 11 लाइट, शाओमी 11i, शाओमी 11i हाइपरचार्ज, शाओमी 11T प्रो, Mi 11 अल्ट्रा, Mi 10, रेडमी K50i, रेडमी 12, रेडमी 11 प्राइम के साथ-साथ रेडमी 13C सीरीज और रेडमी नोट 11 सीरीज समेत अन्य शामिल हैं।।
हाइपरOS इस साल विश्व स्तर पर होगा उपलब्ध
हाइपरOS एंड्रॉयड और कंपनी के वेला सिस्टम के एकीकरण पर आधारित है। इसे कंपनी के उत्पादों की लंबी सीरीज पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट होम डिवाइस और कारें भी शामिल हैं। शाओमी के वैश्विक उपाध्यक्ष एल्विन ने पुष्टि की है कि हाइपरOS दुनिया के सभी देशों में इसी साल लॉन्च होगा। इसका मतलब है कि नया OS धीरे-धीरे MIUI OS की जगह लेगा, जो लगभग 13 वर्षों से मौजूद है।