भारत में लॉन्च के एक महीने बाद महंगा हुआ रेडमी नोट 10, जानें नई कीमत
शाओमी ने हाल ही भारत में नई बजट रेडमी नोट 10 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें रेडमी नोट 10, नोट 10 प्रो और नोट 10 प्रो मैक्स शामिल हैं। वनीला मॉडल को लॉन्च के करीब एक महीने बीतते ही प्राइस हाइक दिया गया है और कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन अपनी नई कीमत पर कंपनी की वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर भी नई कीमत में लिस्ट हो गया है।
इतनी बढ़ाई गई रेडमी नोट 10 की कीमत
शाओमी रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन को भारत में सभी वेरियंट्स पर 500 रुपये का प्राइस हाइक दिया गया है। यानी कि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत बढ़कर 12,499 रुपये हो गई है। इसी तरह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को ग्राहक अब 14,499 रुपये में खरीद पाएंगे। इससे पहले तक रेडमी नोट 10 के बेस वेरियंट को 11,999 रुपये और दूसरे 6GB मॉडल को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता था।
ऐसे हैं रेडमी नोट 10 के स्पेसिफिकेशंस
नया डिवाइस रेडमी नोट 10 सीरीज का हिस्सा है, जिसे रेडमी नोट 9 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में नए फीचर्स के तौर पर सुपर AMOLED स्क्रीन, हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो, हाई रिफ्रेश रेट्स, 108 मेगापिक्सल तक रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग मिलते हैं। रेडमी नोट 10 में कंपनी ने 6.43 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है और यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर के साथ आता है।
ऐसे हैं रेडमी नोट 10 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस
शाओमी नए रेडमी नोट 10 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लेकर आई है। डिवाइस में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें पोर्टेट मोड, नाइट मोड, ब्यूटी मोड, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, HDR सपोर्ट और AI फीचर्स मिल जाते हैं।
5000mAh की दमदार बैटरी
शाओमी ने नए डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी नोट 10 में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 दिया गया है। साथ ही बजट डिवाइस होने के बावजूद रेडमी नोट 10 IP53 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और पावरफुल ऑडियो आउटपुट के लिए ड्यूल स्पीकर सेटअप भी दिया गया है।