
शाओमी 300W सुपर-फास्ट चार्जिंग तकनीक की प्रोडक्शन बढ़ाने की बना रही योजना
क्या है खबर?
शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी रेडमी ने हाल ही में अपने रेडमी नोट 12 प्रो+ हैंडसेट के संशोधित वेरिएंट को 300W सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया।
लोकप्रिय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, शाओमी कथित तौर पर अब 300W सुपर-फास्ट चार्जिंग तकनीक की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है।
यह सुपर-फास्ट चार्जिंग तकनीक केवल 5 मिनट में स्मार्टफोन को पूरी तरह से चार्ज कर सकती है।
परफॉर्मेंस
केवल 2 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है फोन की बैटरी
रेडमी नोट 12 प्रो+ में 4,100mAh की बैटरी दी गयी है, जो इस चार्जिंग तकनीक के साथ केवल 2 मिनट में 50 प्रतिशत और 5 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
300W चार्जिंग तकनीक से लैस चार्जर चौथी पीढ़ी के एकीकृत GaN (गैलियम नाइट्राइड) सलूशन का उपयोग करता है।
इसमें 6:2 चार्ज पंप चिप शामिल है, जो चार्जिंग इनपुट रुट में हीटिंग की समस्या को हल करता है और सोर्स से चार्जिंग तापमान वृद्धि को कम करता है।