शाओमी पैड 7 प्रो को मिला 3C सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स से लैस होगा टैबलेट
टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी जल्द ही अपने शाओमी पैड 7 सीरीज टैबलेट को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में शाओमी पैड 7 और पैक पैड 7 प्रो मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले शाओमी पैड 7 प्रो को हाल ही में मॉडल नंबर 24018RPACC के साथ चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। 3C सर्टिफिकेशन से इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं।
शाओमी पैड 7 प्रो में मिलेगी 10 इंच की डिस्प्ले
शाओमी पैड 7 प्रो में 1,480x2,367 पिक्सल रेजोल्यूशन, 900 निट्स पिक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 10 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। आगामी टैबलेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरOS पर बूट कर सकता है।
टैबलेट में मिलेगी 10,000mAh की बैटरी
लंबे बैकअप के लिए शाओमी पैड 7 प्रो में 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। ऑडियो के लिए यह क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ आ सकता है और इसके रियर पैनल पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। शाओमी अप्रैल, 2024 में एक लॉन्च इवेंट में शाओमी पैड 7 और पैक पैड 7 प्रो का अनावरण करने की योजना बना रही है।