
शाओमी पैड 6 मैक्स को मिला 3C सर्टिफिकेशन, जानिए संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी जल्द के अपने पैड 6 मैक्स टैबलेट को लॉन्च कर सकती है।
आगामी टैबलेट को हाल ही में मॉडल नंबर 2307BPDCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी पैड 6 प्रो के समान टैबलेट में भी 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी दी जा सकती है।
लीक रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी पैड 6 मैक्स में एक बड़ी डिस्प्ले के साथ ज्यादातर फीचर्स पैड 6 प्रो के समान मिल सकते हैं।
फीचर्स
शाओमी पैड 6 प्रो के फीचर्स
शाओमी पैड 6 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,880x1800 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 11 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट में 8,600mAh की बैटरी है, जो केवल 62 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा है और इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 8MP का है।