
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से होगा लैस, जानिए सभी फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले महीने में अपने शाओमी मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
कुछ लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
हालांकि, टिपस्टर टेक गोइंग का मानना है कि मिक्स फोल्ड 3 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के ओवरक्लॉक्ड वर्जन से लैस होगा।
इस चिपसेट को 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 के फीचर्स
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 वॉटरड्रॉप हिंज से लैस होगा, जो न केवल डिवाइस की ताकत बढ़ाता है बल्कि वजन भी कम करता है।
इसमें FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की कवर और 8.02 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले होगी।
स्मार्टफोन में 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है।
डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप में सोनी IMX800 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा होगा।