Mi स्मार्ट टीवी हुए 3,000 रुपये तक महंगे, जानें नई कीमत
टेक कंपनी शाओमी की स्मार्ट टीवी रेंज का भारत में बड़ा मार्केट शेयर है और अब कंपनी ने अपने टीवी महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने अब अपने बड़े स्मार्ट टीवी लाइनअप की कीमतें बढ़ा दी हैं। जो स्मार्ट टीवी महंगे हुए हैं, उनमें Mi TV 4A प्रो, Mi TV 4X और Mi TV हॉरिजन एडिशन शामिल हैं। कंपनी ने इससे पहले भी Mi TV 4A और Mi TV 4A हॉरिजन एडिशन के कुछ मॉडल्स की कीमतें बढ़ाईं थीं।
इसलिए महंगे हुए स्मार्ट टीवी
टीवी बनाने के लिए जरूरी मैटीरियल और धातु जैसे कॉपर, एल्युमिनियम और स्टील वगैरह की कीमत तेजी से बढ़ी है। चीन में बनने वाले LED पैनल भी महंगे हो गए हैं, जिसका असर टीवी की कीमत पर पड़ा है।
इतने महंगे हुए शाओमी टीवी
Mi TV 4A के 32 इंच वेरियंट को 13,999 रुपये के बजाय अब 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Mi TV 4A हॉरिजन एडिशन की कीमत 1,500 रुपये बढ़ाई गई है और आप इसे 14,499 रुपये की जगह अब 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Mi TV 4A का 43 इंच वेरियंट 22,499 रुपये के बजाय अब 24,999 रुपये का हो गया है। वहीं, इसके हॉरिजन एडिशन 43 इंच वेरियंट को 23,499 रुपये की जगह 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
ये मॉडल भी हुआ महंगा
Mi TV 4X 43 इंच वेरियंट को अब 25,999 रुपये की वजह 28,999 रुपये, 50 इंच वेरियंट को 34,999 रुपये की जगह 31,999 रुपये और 55 इंच वेरियंट को 36,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
दूसरी कंपनियां भी बढ़ाएंगी कीमत
शाओमी ही नहीं LG, पैनासोनिक और थॉमसन जैसी और भी टीवी कंपनियों ने अपने टीवी महंगे करने की पुष्टि की है। जल्द ही इन कंपनियों की ओर से मॉडल्स की नई कीमत बताई जा सकती है। दिसंबर महीने में ही इन कंपनियों ने घोषणा कर दी थी कि जनवरी, 2021 से उनके टीवी और अन्य घरेलू उपकरणों की कीमत बढ़ने वाली है। इसके लिए मांग के मुकाबले कम मैटीरियल की सप्लाई को जिम्मेदार माना जा रहा है।
कब खरीदने चाहिए टीवी?
नया टीवी खरीदने के लिए 2021 की पहली तिमाही सही वक्त नहीं है। कई कंपनियों ने कहा है कि मांग और सप्लाई से जुड़ी स्थिति सामान्य होने के बाद टीवी सस्ते हो सकते हैं। सोनी इसी वजह से अपने टीवी की कीमत अभी नहीं बढ़ाएगी।